17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन मामले में ग्रामीणों का तुगलकी फरमान

महिला को आश्रय देने वाले सुधीर मंडल का हुक्का पानी किया बंद जुर्माना भी लगाया शंभुगंज : थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से विगत दिनों एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसके परिजनों सहित ग्रामीणों ने मारपीट कर गांव से बाहर कर दिया था. जिसे गांव के ही सुधीर मंडल ने पीड़ित महिला नीतू […]

महिला को आश्रय देने वाले सुधीर मंडल का हुक्का पानी किया बंद

जुर्माना भी लगाया
शंभुगंज : थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव से विगत दिनों एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसके परिजनों सहित ग्रामीणों ने मारपीट कर गांव से बाहर कर दिया था. जिसे गांव के ही सुधीर मंडल ने पीड़ित महिला नीतू देवी पति बबलू मंडल को अपने घर में आश्रय दे रखा था. जिसमें सोमवार को गांव की एक पंचायत ने कड़ा रूख लेते हुए उक्त महिला को संरक्षण देने वाले व्यक्ति की हुक्का पाती बंद कर दी है. साथ ही तुगलकी फरमान सुनाते हुए 5 हजार रुपया जुर्माना भी लगा दिया.
गांव की पंचायत ने यह भी फरमान सुनाया है कि अगर गांव के कोई भी लोग महिला शरण देंगे तो उनके विरूद्ध पूरा गांव खड़ा हो जायेगा और बड़ी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी हो कि पीड़ित महिला ने रविवार को अपने पति बबलू मंडल, ससुर गैवी मंडल, सास रासो देवी सहित 16 ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद से ग्रामीणों ने बैठक कर यह तुगलकी फरमान जारी कर ग्रामीणों पर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
पंचायत के मुखिया विधा वर्मा ने बताया कि यह मामला स्थानीय ग्रामीण का है जिसमें वे हस्तक्षेप नहीं कर सकते है. वहीं सरपंच कंचन देवी ने बताया है कि उक्त गांव के लोग लगातार कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे है जो कानून जुर्म है. शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला नीतू देवी के द्वारा डायन के आरोप में नग्न कर मारपीट करने एवं गांव से बाहर निकालने का आवेदन दिया है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें