19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने कई स्थानों पर की फायरिंग

टाउन पुलिसिंग ध्वस्त. सूरजा की हत्या के बाद जहां-तहां गोली चलने से दहशत में हैं शहर के लोग मुंगेर शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने टाउन पुलिसिंग को खुलेआम चुनौती दे डाली. एक अपराधी की हत्या के बाद दर्जन भर मोटर साइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने शहर में आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग […]

टाउन पुलिसिंग ध्वस्त. सूरजा की हत्या के बाद जहां-तहां गोली चलने से दहशत में हैं शहर के लोग

मुंगेर शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने टाउन पुलिसिंग को खुलेआम चुनौती दे डाली. एक अपराधी की हत्या के बाद दर्जन भर मोटर साइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने शहर में आधे दर्जन स्थानों पर फायरिंग की. मुख्य बाजार क्षेत्र में खुलेआम अपराधी हथियार लहराते हुए फायरिंग करता रहा. लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आयी. इस घटना से आम शहरी दहशत में है.
मुंगेर : सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे जब शहर धीरे-धीरे चहलकदमी की ओर बढ़ रहा था. कहीं लोग चाय-पान की दुकान पर चुश्कियां ले रहे थे तो कहीं बाल दिवस पर बच्चों का हुजूम विद्यालय की ओर जा रहा था. इसी बीच शहर के मुख्य सड़क भगत सिंह चौक से नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू किया. लगभग आधे दर्जन मोटर साइकिल पर सवार दर्जन भर नकाबपोश अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए शहर की ओर बढ़ा और मॉडल स्कूल, सितारिया पेट्रोल पंप के समीप फायरिंग करते हुए आजाद चौक पहुंचा.
जैसे अपराधी कोतवाली थाना पुलिस को भी अपनी गोली की आवाज से सलामी दे रहा हो. बेखौफ अपराधकर्मी आजाद चौक, शीतला स्थान एवं नीलम सिनेमा से पहले फायरिंग करते हुए दलहट्टा की ओर फरार हो गया.
अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती : शहर के आधे दर्जन स्थानों पर खुलेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर रहे अपराधियों ने मुंगेर पुलिस को खुले रूप से चुनौती दे डाली. शहर के विजय सिनेमा परिसर में एक मोस्ट वांटेड अपराधी सूरजा की हत्या के बाद अपराधियों द्वारा बीच बाजार में गोलीबारी से शहरवासी सहमे हुए हैं.
आखिर हत्या के बाद अपराधियों का रुख मुख्य बाजार की ओर ही क्यों रहा. या फिर जगह-जगह फायरिंग का क्या संदेश था. अपराधी सूरजा उर्फ झरकहवा की हत्या शहर के वैसे व्यवसायियों व नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए सकुन देने वाला था. जिससे सूरजा व प्रशांत मिश्रा रंगदारी की मांग करता रहा है. लेकिन सूरजा की हत्या के बाद अपराधियों का शहर में तांडव पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. साथ ही इस घटना ने यह भी प्रमाणित कर दिया कि किसी भी आपात स्थिति के लिए मुंगेर पुलिस तैयार नहीं है.
सुबह आठ बजे विजय टॉकीज में हुई घटना, स्कूल के पास गोलीबारी से डर गये बच्चे
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें