आरा : कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता हैं. वैसे वर्ष के प्रत्येक महीने में एक बार अमावस्या तथा एक बार पूर्णिमा आती हैं लेकिन कार्तिक मास की पूर्णिमा बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं. कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में भी स्नान करने का अपना एक अलग महत्व है.
ऐसा माना जाता है कि इस दिन स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा सुख- समृद्धि एवं वैभव प्राप्त होता है. सोमवार को जिले भर के सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी तथा पाप से छुटकारा दिलाने की गंगा मैया से विनती की. सभी मां गंगा से अपनी मनोकामना प्राप्ति की भावना से मां गंगे में डुबकी लगा रहे थे.
इसकी छटा देखते ही बन रही थी. घाटों पर हजारों पुरुष एवं महिला श्रद्धालु सुबह से ही इकट्ठा होकर स्नान कर रहे थे तथा मां गंगे को नमन कर रहे थे. जिले के सिन्हा, मौजमपुर, बड़हरा केशोपुर, एकवना, शाहपुर, मरचईडेरा, कोईलवर समेत अन्य नदी घाटों पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. उससे पूर्व घाट पर विधिवत पूजा- अर्चना की गयी.