विफलता.हॉकर हत्याकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Advertisement
पुलिस ने दुकानदार को उठाया
विफलता.हॉकर हत्याकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली प्रभात फॉलोअप साइकिल से पहुंचे थे तीन की संख्या में अपराधी नावकोठी : थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी अखबार विक्रेता (हॉकर) सिकंदर सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस अपराधियों […]
प्रभात फॉलोअप
साइकिल से पहुंचे थे तीन की संख्या में अपराधी
नावकोठी : थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी अखबार विक्रेता (हॉकर) सिकंदर सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में 36 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए पूरी कोशिश में जुटी है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पूछताछ के लिए एक चाय के दुकानदार को उठाया है. सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार चाय दुकानदार पुलिस को कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर कर रहा है.
चाय दुकानदार सिर्फ बता रहा है कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त वह दुकान में पूजा कर रहा था. गोलियों की आवाज सुनी, तो दुकान से बाहर निकला तो देखा कि सिकंदर को गोली मारकर तीन अपराधी भाग रहे हैं. तीनों अपराधी कपड़े से अपने मुंह को ढंके हुए थे. इसलिए उनकी पहचान नहीं कर सका. घटना के बाद दहशत के मारे बगैर दुकान बंद किये भाग गया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना स्थल से दो साइकिलें बरामद की हैं. ये साइकिलें किसकी हैं, यह पता लगाने में पुलिस जुटी है.
विदित हो कि 13 नवंबर को अपराधियों ने हॉकर सिकंदर सिंह की हत्या उस समय कर दी थी, जब वह रोज की तरह बीते रविवार की सुबह भी अखबार बेचने घर से निकला था. उसकी हत्या के बाद से गांव व आसपास में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजनों ने घटना की बाबत सोमवार की देर शाम में सामाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया था.
इसलिए एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी. मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस के समक्ष कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर की जा रही है. इससे पुलिस भी सकते में है. वैसे सिकंदर सिंह के पुराने गोतियारी विवादों से भी इस हत्याकांड को जोड़ कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. सोमवार की शाम पीड़ित परिवार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
लोजपा ने की हॉकर हत्याकांड की निंदा:बेगूसराय. नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना निवासी अखबार विक्रेता सिकंदर सिंह की अपराधियों द्वारा की गयी गोली मारकर हत्या की चहुंओर निंदा हो रही है.
लोजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला. पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि बढ़ते अपराध से ऐसा प्रतीत होता कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है. पूर्व विधायक बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव बालमुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव मो असलम, आजाद सहनी, युवा जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह, महिला नेत्री निशा देवी आदि ने हॉकर हत्याकांड की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी
हॉकर हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया गया है. अपराधियों की शीघ्र शिनाख्त कर ली जायेगी. हर बिंदु पर पुलिस की टीम गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
बेगूसराय : हॉकर संघ ने की हत्या की निंदा
सोमवार को कॉमरेड कैलाश महतो की अध्यक्षता में हॉकर संघ की बैठक हुई, जिसमें नावकोठी के हॉकर (अखबार विक्रेता) सिकंदर सिंह की हत्या की कड़ी निंदा की गयी. साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की.
हॉकरों ने सिकंदर के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं उनके आश्रितों को नौकरी एवं पांच लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है. मौके पर संरक्षक रत्नेश, कैलाश महतो, दिनेश साह, टुनटुन सिंह, मुकेश पोद्दार, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement