विभाग में निदेशक प्रमुख से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 3300 पद हैं. इनमें 1670 ही कार्यरत हैं, शेष पद रिक्त हैं. कुछ पदों को प्रोन्नति देकर भरा जायेगा और शेष पदों के लिए नयी नियुक्ति की जायेगी.
Advertisement
राज्य में 1630 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त
रांची. स्वास्थ्य विभाग में इस समय 1630 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त हैं. विभाग द्वारा इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है. विभाग में निदेशक प्रमुख से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 3300 पद हैं. इनमें 1670 ही कार्यरत हैं, […]
रांची. स्वास्थ्य विभाग में इस समय 1630 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त हैं. विभाग द्वारा इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है.
जो पद रिक्त हैं
पद संख्या
निदेशक प्रमुख 1
निदेशक 6
अपर निदेशक 2
उप निदेशक 2
सिविल सर्जन 1
अधीक्षक 3
एसीएमओ 6
जिला मलेरिया पदाधिकारी 8
उपाधीक्षक 21
जिला कुष्ठ पदाधिकारी 7
पद संख्या
जिला आरसीएच पदाधिकारी 13
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी 4
सिविल सर्जन के समकक्षीय पद 46
उपाधीक्षक के समकक्षीय पद 98
डॉक्टर मूल कोटि 378
नेत्र रोग विशेषज्ञ 27
फिजिशियन 235
सर्जन 47
स्त्री रोग विशेषज्ञ 43
अस्थि रोग विशेषज्ञ 32
रेडियोलॉजिस्ट 32
मनोचिकत्सक 16
शिशु रोग विशेषज्ञ 234
इएनटी 21
पैथोलॉजिस्ट 22
स्किन 22
फोरेसिंक विशेषज्ञ 22
दंत चिकित्सक 155
वरीय दंत चिकित्सक 39
जिला दंत चिकित्सा पदाधिकारी 24
अपर निदेशक दंत 1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement