12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीस्ता के किनारे खटाल के सुरक्षाकर्मी का शव बरामद

जलपाईगुड़ी. तीस्ता नदी के किनारे से खून से सना एक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नूर इस्लाम (60) के रूप में की गयी है. मृत नूर इस्लाम तीस्ता के किनारे स्थित प्रेमगंज […]

जलपाईगुड़ी. तीस्ता नदी के किनारे से खून से सना एक शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नूर इस्लाम (60) के रूप में की गयी है. मृत नूर इस्लाम तीस्ता के किनारे स्थित प्रेमगंज नामक इलाके के एक खटाल का सुरक्षा कर्मी था.

पुलिस पे इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. स्थनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत नूर इस्लाम पहाड़पुर के चौरंगी इलाके का निवासी था. उसके साथ और दो सुरक्षाकर्मी उसी खटाल में कार्यरत थे. रोजाना की तरह रविवार की रात भी नूर इस्लाम खटाल की पहरेदारी के लिए घर से तीस्ता के उसपार प्रेमगंज के लिए निकले. सोमवार की सुबह घर पहुंचने में हुई देरी के कारण परिजनों ने उनकी खोज शुरू की.

उनकी तलाश में परिवार के कुछ सदस्य जब तीस्ता के उस पार खटाल में पहुंचे, तो नूर का खून से सना शव जमीन पर पड़ा पाया. शव पर किसी धारदार हथियार से कई बार हमले किये जाने के निशान भी पाये गये. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष राय व डीएसपी (हेडक्वार्टर) मानवेंद्र दास एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलानाथा पांडे ने बताया कि मृत नूर इस्लाम के साथ खटाल की पहरेदारी में तैनात अन्य दो पहरेदार फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उन दोनों पहरेदार का नाम व ठिकाना मिल चुका है. पुलिस जल्द ही उन दोनों को हिरासत में लेगी. श्री पांडे ने बताया कि वारदात के समय नूर के साथ वे दोनों ही थे. इसलिये मामले की जानकारी उन्हें होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें