13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर से मूर्तियों की चोरी

पुलिस ने पुजारी को लिया हिरासत में, कर रही जांच खोदावंदपुर : खोदावंदपुर गांव स्थित श्री द्वारिका मठ से राम व जानकी की लाखों रुपये की मूर्ति रविवार की रात चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मठ के पुजारी व खोदावंदपुर निवासी राम विनय शरण को तब मिली जब वे अन्य दिनों की भांति मंदिर […]

पुलिस ने पुजारी को लिया हिरासत में, कर रही जांच

खोदावंदपुर : खोदावंदपुर गांव स्थित श्री द्वारिका मठ से राम व जानकी की लाखों रुपये की मूर्ति रविवार की रात चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मठ के पुजारी व खोदावंदपुर निवासी राम विनय शरण को तब मिली जब वे अन्य दिनों की भांति मंदिर में साफ-सफाई करने गर्भगृह में पहुंचे. गर्भ गृह स्थित मंच से गायब राम जानकी की मूर्तियों को देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी.आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी.
ठाकुरबाडी से मूर्ति चोरी की घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते-ही-देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना स्थल पर पहुंचे पंचायत के पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा पूछताछ के लिए मठ के पुजारी को हिरासत में ले लिया.
खोदावंदपुर में बढ़ रहे चोराें के उत्पात की जानकारी पाकर डीएसपी ममता कल्याणी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. खोदावंदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि अष्टधातु से निर्मित यह मूर्ति मठ में सन 1924 में स्थापित की गयी थी. दूसरी ओर स्थानीय ज्वेलरी के दुकानदाराें ने लगभग दस किलो वजन की इस मूर्ति का बाजार मूल्य लाखों रुपये बताया है.
मठ से भगवान की मूर्ति गायब हो जाने से चर्चाओं का बाजार गरम है. लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जब मंदिर में भगवान ही असुरक्षित हो गये हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा कौन कर पायेगा. पूरे दिन मंदिर पहुंच कर चोरी गयी भगवान की मूर्ति को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे. इधर, पुलिस ने भी मूर्ति की खोज में चोरों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मंदिर में चोरी की घटना के बाद आस-पास के लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पिछले दिनों जब थाना क्षेत्र में मूर्ति चोरी की घटना हुई थी, तो उस समय मंदिरों में मूर्तियों की जांच करायी गयी थी, तो एक मंदिर को छोड़ कर अन्य मंदिरों में पीतल की मूर्तियां पायी गयी थी. इस घटना में भी चोरों ने पीतल की मूर्ति को ही गायब किया. थानाध्यक्ष ने अष्टधातु की मूर्ति होने से इनकार किया.
रूबीकांत कच्छप, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें