11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ने शहीदों के वंशजों को किया सम्मानित

रांची : झारखंड के शहीदों के वंशज सोमवार को राजधानी रांची में जुटे़ पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो के आवास पर शहीदों के वंशजों को सम्मानित किया गया. संताल विद्रोह के प्रणेता सिदो-कान्हू के वंशज अपने पैतृक गांव साहेबगंज के भोगनाडीह से यहां पहुंचे थे. इनके अलावा झारखंड के अमर क्रांतिवीर बुधु […]

रांची : झारखंड के शहीदों के वंशज सोमवार को राजधानी रांची में जुटे़ पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो के आवास पर शहीदों के वंशजों को सम्मानित किया गया. संताल विद्रोह के प्रणेता सिदो-कान्हू के वंशज अपने पैतृक गांव साहेबगंज के भोगनाडीह से यहां पहुंचे थे. इनके अलावा झारखंड के अमर क्रांतिवीर बुधु भगत, पांडेय गणपत राय, टिकैत उमरांव सिंह, तेलंगा खड़िया व नीलांबर-पीताबंर के वंशज भी पहुंचे. स्व रामदयाल मुंडा की पत्नी और झारखंड आंदोलनकारी स्व सुदर्शन भगत के परिवार वाले भी आजसू नेता के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे़.

सभी का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाज से किया गया़ लोक गायक मुकुंद नायक की मंडली ने ढोल-नगाड़े के साथ परिवार का स्वागत किया़ शहीदों के वंशजों के पैर पखारे गये और हल्दी के स्पर्श के साथ अभिनंदन किया गया. इस मौके पर सुदेश महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा आदि ने शहीदों के वंशजों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. वंशजों के लिए आवास पर सम्मान भोज का भी आयोजन किया गया़.

मौके पर डाॅ देवशरण भगत, प्रदीप प्रसाद, डॉ संजय बसु मल्लिक, बी के चांद, डोमन सिंह मुंडा, डॉ शीन अख्तर, हसन अंसारी, अनिल टाईगर, हेमलता उरांव, नईम अंसारी, आदिल अजीम, सुनील उरांव, अजय सिंह, वायलेट कच्छप, सिमा सिंह आदि मौजूद थे़ सिदो-कान्हू के बलिदान की जीवंत प्रस्तुति, भावुक हुए लोग : शहीदों के सम्मान समारोह के मौके पर हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू के संघर्ष की जीवंत प्रस्तुती की गयी़ छऊ नृत्य शैली और विद्रोह की भाव-भंगिमा के साथ 30 जून 1855 में अंगरेजों के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत करने वाले क्रांति के नायकों के पारिवारिक पृष्ठभूमि से लेकर तात्कालिक परिस्थितियों प्रस्तुती दी गयी.अंगरेजों के दमन के खिलाफ और देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करनेवाले आदिवासी नायकों की अमर गाथा की अनुभूति एक छोटे से पारंपिरक झारखंडी लघु नृत्य नाटक के माध्यम से करायी गयी. यह देख लोग भावुक हो गये.

शहीदों की गाथा से मिलती है ताकत : सुदेश
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि शहीदों के संघर्ष व उनकी शहादत प्रेरणादायक है़ शहीदों के वंशजों को सम्मानित कर आत्मसंतुष्टि मिलती है़ इनके सम्मान के साथ एक ऊर्जा का संचार होता है़ नये संकल्प के लिए ताकत मिलती है़ इन्हीं शहीदों के कारण हम खुली हवा में सांस ले रहे है़ं इनके परिवार सम्मान के सच्चे हकदार है़ं हमें इनके लिए हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है़ यही इनके परिजनों की भावना का सम्मान व जन नायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें