सदर अस्पताल में घायलों से पूछताछ करतीं पुलिस.
Advertisement
टेंपो पलटने से 11 जख्मी
सदर अस्पताल में घायलों से पूछताछ करतीं पुलिस. बिहारशरीफ/अस्थावां : बिंद थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव के पास टेम्पो पलटने से उस पर सवार 11 यात्री जख्मी हो गये. टेम्पो सवार सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए बाढ़ गये थे. लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. तीन घायलों को गंभीर स्थिति में […]
बिहारशरीफ/अस्थावां : बिंद थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव के पास टेम्पो पलटने से उस पर सवार 11 यात्री जख्मी हो गये. टेम्पो सवार सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए बाढ़ गये थे. लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. तीन घायलों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे में रोहित कुमार, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, रामाश्रय प्रसाद की 62 वर्षीया पत्नी मालती देवी,प्रमोद सिंह की 45 वर्षीया पत्नी रूवी देवी, रामप्रवेश सिंह की 52 वर्षीया पत्नी कंचन देवी, रामप्रवेश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र बलराम कुमार, रमनी देवी, शशिकला कुमारी, रेणु देवी एवं अहिल्या देवी जख्मी हुई हैं. इनमें तीन गंभीर रूप से जख्मी कंचन देवी, शशिकला देवी व अहिल्या देवी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया जा रहा है. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement