7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के लिए करें जागरूक: मंत्री

संयुक्त राष्ट्र संघ सैनिटेशन सह ग्लोबल सिटीजन की टीम. राजगीर : पूरे राजगीर प्रखंड को दिसंबर 2016 तक खूले में शौच मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर के परिवारों को व्यवहार मे परिवर्तन के प्रति जागरूकता लानी होगी. खुले मे शौच करना एक अभिशाप है इस बात को ग्रामीणों के जेहन में […]

संयुक्त राष्ट्र संघ सैनिटेशन सह ग्लोबल सिटीजन की टीम.

राजगीर : पूरे राजगीर प्रखंड को दिसंबर 2016 तक खूले में शौच मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर के परिवारों को व्यवहार मे परिवर्तन के प्रति जागरूकता लानी होगी. खुले मे शौच करना एक अभिशाप है इस बात को ग्रामीणों के जेहन में डालना होगा. जिसमें सत्र 2016-17 तक पूरे बिहार में लगभग 42 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य बिहार सरकार का है.
बिहार पूर्णतः खुले में शौच मुक्त हो इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. उक्त बातें ग्रामीण सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को ईंडो होक्के होटल के सभागार मे संयुक्त राष्ट्र संघ सैनिटेशन सह ग्लोबल सिटीजन के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मे शामिल विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत करते हुए कहा. लगभग घंटे भर तक प्रतिनिधियों से हुई बात के दौरान उन्होंने बिहार के कई उपलब्धियों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया.
उन्होंने कहा कि हमारे राजनैतिक गुरु रहे राममनोहर लोहिया के स्वच्छता अभियान की गरिमा के तहत प्रत्येक गांव के हर घर में शौचालय का निर्माण कराना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने विदेशी मेहमानो को राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि विश्व गुरु की उपाधि प्राप्त हमारा बिहार आज कई मायनों में देश दुनिया के लिए आदर्श साबित हो रहा है.
जहां पूर्ण शराब बंदी से एक नया सामाजिक परिवर्तन तो हुआ ही. वहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने के ईच्छुक कार्यकर्ताओं से एक पेड़ लगाने का शर्त रख चारों ओर हरियाली बिखेरने जैसा काम भी किया है. इस बीच प्रतिनिधियों द्वारा बिहार में कृषि व स्वच्छता से जुड़े पूछे गये सवालों के जबाव में श्री कुमार ने कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. जहां की खेती मे धान की बहुतायात पैदावार होती है.
उन्होंने कहा कि धान उत्पादन मे बिहार ने चाईना को भी पछाड़ दिया है. वही मत्स्य, मुर्ग़ी व पशु पालन, सब्जी उत्पादन आदि मे बिहार देश के अग्रणी राज्यों मे शामिल है. इस भेंटवार्ता के दौरान विदेशी मेहमानों ने पुरे बिहार मे खुले मे शौच मुक्त तथा स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण में मंत्री श्रवण कुमार से उनके कुशल नेतृत्व क्षमता की भूमिका को सराहनीय बताते हुए उनसे आगे भी इसे जारी रखने का निवेदन किया. मंत्री श्री कुमार ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य भर को खुले मे शौचमुक्त बनाना एक चुनौती से भरा काम है.जिसे सभी की सहभागिता से ही पुरा किया जा सकता है.
ऐसे मे जन जागरूकता के तहत स्कूलों, जीविका स्वयं सहायता समूह व ग्राम संगठन, पंचायतों के मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंचों को खुले में शौच मुक्त माहौल बनाने से लेकर इसे शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए सिलसिलेवार ढंग से शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा.
इस दौरान ग्लोबल सैनिटेशन फंड के कंट्री हेड आनंद शेखर, स्टेट मैनेजर डाॅ अनुप त्रिपाठी, बिहार स्टेट प्रोग्राम अधिकारी अरविंद कुमार, झारखंड स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डाॅ संजीव शेखर के अलावे नालंदा जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम, डीसीएलआर प्रभात कुमार, बीडीओ आनंद मोहन, प्रबंधक कैलाश नाथ झा, मीरा कुमारी सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें