10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये नोटों की खेप पहुंचेगी आज

बैंकों में काउंटरों की संख्या में इजाफा शेखपुरा : जिले में नये नोटों की बड़ी खेप मंगलवार को पहुंच जायेगी. इसमें दो हजार के नये करेंसी नोट के साथ 100 तथा 50 आदि के नोट भी आ रहे हैं. हालांकि अभी यहां पांच सौ रुपये का नोट नहीं आ रहा है. यह नोटों की बड़ी […]

बैंकों में काउंटरों की संख्या में इजाफा

शेखपुरा : जिले में नये नोटों की बड़ी खेप मंगलवार को पहुंच जायेगी. इसमें दो हजार के नये करेंसी नोट के साथ 100 तथा 50 आदि के नोट भी आ रहे हैं. हालांकि अभी यहां पांच सौ रुपये का नोट नहीं आ रहा है. यह नोटों की बड़ी खेप जिले के भारतीय स्टेट बैंक के पटना कार्यालय से भेजा जा रहा है. वैसे जिले में अन्य बैंकों द्वारा लोगों को नये 2000 के नोट छिटपुट दिये जा रहे हैं. नये नोट पाने के बाद लोग इस रुपया को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोग नोट के साथ स्मार्ट फोन से सेल्फी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लोग नोट के साथ स्मार्टफोन से सेल्फी ले सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
उधर जिले में रुपया की कमी को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ही दूर किया जा सकता है. परंतु इस बैंक में 10 नवंबर के बाद से अभी तक रुपया की नयी खेप नहीं आने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एसबीआइ द्वारा ही जिला मुख्यालय में स्थित सभी एटीएम को चालू कर रखा है. एसबीआइ के प्रभारी प्रबंधक डीसी भूषण ने बताया कि एसबीआइ के सभी एटीएम में सौ के नोट लगातार भरे जा रहे हैं. नोट समाप्त होने की सूचना के तुरंत बाद ही बैंक कर्मी एटीएम में नोट भर दे रहे हैं. पूर्व के रखे रुपया से एसबीआइ बैंक आने वाले सभी ग्राहकों को निकासी के रुपये दिये जा रहे हैं.
बैंक द्वारा रुपया बदलने तथा पुराने अमान्य घोषित रुपया जमा करने के लिए भी काउंटर की संख्या बढ़ा दी है. बैंक कर्मी पूरे मनोयोग से लोगों को इस संकट जैसा मानने वाले स्थिति में मदद कर रहे हैं. इसी प्रकार दूसरे बैंक भी अपने साधन का भरपूर इस्तेमाल करते हुए बैंक आने वाले लोगों को मदद कर रहे हैं, परंतु एसबीआइ के अलावे अन्य बेंक द्वारा एटीएम संचालन को प्राथमिकता नहीं देने से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नोट बंदी के पांचवें दिन भी बैकों के सामने लंबी कतार देखी जा रही है.
हालांकि कल से कुछ कम भीड़ बैंकों में उमड़ी है. एकंगरसराय. केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को पांच सौ व एक हजार रुपये का प्रचलन बंद किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति से लोगों को अभी भी राहत नहीं मिल पायी है. विभिन्न बैंकों व डाक घर की शाखाओं में लोगों को लंबी कतार देखी जा रही है.
लोग सुबह आठ बजे से ही बैंक से ही बैंक खुलने का इंतजार कतारवद्ध देखी जा रही है. वही अभी भी सभी बैंकों के एटीएम संचालित नहीं हो पाने से लोगों को छोटी-मोटी राशि के लिए भी घंटों कतार में खड़ा होने की मजबूरी बनी है. एकंगरसराय में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं सेंट्रल बैंकों के एटीएम बंद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें