नयी दिल्ली : नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी बीच सरकार ने आज बड़ी राहत की घोषणा की है. अब तीस जनवरी तक एटीएम से निकासी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत मिलने की संभावना है.उधर सरकार ने आज नोटबंदी के फैसले से पैदा अव्यवस्था के बीच वित्त मंत्रालय ने टास्क फोर्स का गठन किया. एटीएम मशीनों से नोट नहीं निकलने की शिकायत के बीच सरकार ने रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंदडा की अध्यक्षता में एक कार्यबल का गठन किया है. कार्यबल देशभर में कम से कम समय में एटीएम से उंचे मूल्य के नये नोट जारी करने की व्यवस्था करेगा.
Banks to waive levy of ATM charges for all transactions by customers done at their own banks’ ATMs and other banks' ATMs till Dec 30: RBI
— ANI (@ANI) November 14, 2016
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘ऐसे एटीएम की संख्या बढाई जो नये 2,000 रुपये के नोट जारी करें. इस पूरी प्रक्रिया को तेज करने के लिये एक कार्यबल गठित करने का फैसला किया गया है. यह कार्यबल डिप्टी गवर्नर की अध्यक्षता में गठित किया जायेगा.’ इस टीम को बैंकों, नकदी वितरण और एटीएम के साफ्टवेयर और हार्डवेयर नेटवर्क से जुडे सभी लोगों के साथ नजदीकी से काम करने का अधिकार होगा. शक्तिकांत दास ने कहा कि आज या फिर कल इस कार्यबल की पहली बैठक होगी. ‘‘कार्यबल इस बात को सुनिश्चित करेगा कि समूचे एटीएम नेटवर्क को कम से कम समय में चालू किया जाये.’
आठ सदस्यों के इस कार्यबल में वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय और बैंकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसका काम जल्द से जल्द समूचे एटीएम नेटवर्क को चालू करना है. कार्यबल में इनके अलावा नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, पेमेंट एण्ड सैटलमेंट सिस्टम विभाग के मुख्य महाप्रबंधक और रिजर्व बैंक के करेंसी प्रबंधन विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. एटीएम सेवा प्रदाताओं, नकदी लाने ले जाने और नेटवर्क से जुड़े दूसरे विभागों से भी एक-एक प्रतिनिधियों को भी कार्यबल की बैठक में विचार विमर्श के लिये बुलाया जायेगा. नकदी व्यवस्था करने वालों के संगठन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा ने कहा, ‘‘इससे हमें वित्त मंत्रालय के साथ और मेहतन से काम करने का प्रोत्साहन मिलेगा और हमें प्रसन्नता है कि एटीएम कार्यबल बनाने के हमारे सुझाव पर गौर किया गया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.