22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय समारोह का दरजा मिलेगा

रामरेखाधाम में बननेवाले रोपवे का डीपीआर तैयार हो चुका है जल्द ही सरकार की ओर से आवंटन उपलब्ध होगा सिमडेगा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक रामरेखाधाम मेले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा शामिल हुए. माैके पर मंत्री श्री मुंडा ने पूजा -अर्चना की. उन्होंने सर्वप्रथम रामरेखाधाम मेला का […]

रामरेखाधाम में बननेवाले रोपवे का डीपीआर तैयार हो चुका है
जल्द ही सरकार की ओर से आवंटन उपलब्ध होगा
सिमडेगा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक रामरेखाधाम मेले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा शामिल हुए. माैके पर मंत्री श्री मुंडा ने पूजा -अर्चना की. उन्होंने सर्वप्रथम रामरेखाधाम मेला का उदघाटन किया. इसके बाद उन्होंने भगवान की प्रतिमाओं का दर्शन किया. बाबा से आशीर्वाद भी लिया. रामरेखाधाम की वादियों को देख मंत्री काफी प्रसन्न हुए.
ग्रामीण विकास मंत्री श्री मुंडा का स्वागत जिला प्रशासन व रामरेखा विकास समिति द्वारा किया गया. धूमधाम से गाजे -बाजे के साथ उन्हें स्वागत करते हुए मंदिर परिसर तक लाया गया. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा थी कि भगवान राम की चरणस्थली रामरेखा धाम का दर्शन करें, जो आज पूरी हो गयी. यहां आने
वाले सभी लोगों पर भगवान राम की कृपा सदा बनी रहे, यही हमारी कामना है. उन्होंने कहा कि रामरेखा मेला को राजकीय समारोह का दरजा दिया जायेगा. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों एवं उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लें.
उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन हमें यह संदेश देता है कि हमेशा सच्चाई की जीत होती है. अपने जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए. कहा कि रामरेखाधाम में बननेवाले रोपवे की डीपीआर तैयार हो चुकी है. जल्द ही सरकार की ओर से आवंटन उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले रामरेखाधाम मेला के आयोजन तक रोपवे का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. आनेवाले दिनों में रामरेखाधाम को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें