16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बाद न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने रद्द किया अर्जेन्टीना का दौरा

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने देश में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अपना अर्जेन्टीना का दौरा रद्द कर दिया है. लेकिन उम्मीद है कि वह पेरु में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. की को मंगलवार को ब्यूनस आयर्स जाना था लेकिन अब उनका कहना है कि […]

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने देश में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अपना अर्जेन्टीना का दौरा रद्द कर दिया है. लेकिन उम्मीद है कि वह पेरु में होने वाले एपीईसी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. की को मंगलवार को ब्यूनस आयर्स जाना था लेकिन अब उनका कहना है कि जब तक देश में भूकंप के कारण हुए नुकसान का सही आकलन नहीं हो जाता, वह देश में ही रहेंगे.

न्यूजीलैंड के नेता ने कहा ‘‘स्थिति अब तक अस्पष्ट है और हमें भूकंप के कारण हुए नुकसान की पूरी जानकारी नहीं है.” बहरहाल, उन्होंने भूकंप की वजह से दो लोगों की जान जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा ‘‘मेरे विचार से, मेरा अभी न्यूजीलैंड में रहना उचित होगा क्योंकि आपदा की वजह से हुए नुकसान की पूरी जानकारी मिलने के बाद हमें राहत एवं सहायता कार्य भी शुरू करना है.” न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने अर्जेन्टीना में अपने समकक्षों से क्षमा मांगी है. की ने कहा कि वह स्वयं राष्ट्रपति मौरिसियो माकरी को फोन कर स्थिति से अवगत कराएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘अगर परिस्थितियां अनुमति देती हैं” तो वह 19-20 नवंबर को लीमा में होने जा रहे ‘‘एशिया-पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन” (एपीईसी) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें