Advertisement
अनोखी यात्रा पर निकले मेजर जनरल सोमनाथ झा
शहीदों को श्रद्धांजिल देने के लिए कर रहे साइकिल यात्रा सिलीगुड़ी. मेजर जनरल सोमनाथ झा (सेवानिवृत्त) 37 वर्षों तक देश की सेवा करने के बाद अब एक अनोखी यात्रा पर निकले हैं. आजादी के बाद से अब तक शहीद हुए 20 हजार से ज्यादा सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह देश के हर हिस्से […]
शहीदों को श्रद्धांजिल देने के लिए कर रहे साइकिल यात्रा
सिलीगुड़ी. मेजर जनरल सोमनाथ झा (सेवानिवृत्त) 37 वर्षों तक देश की सेवा करने के बाद अब एक अनोखी यात्रा पर निकले हैं. आजादी के बाद से अब तक शहीद हुए 20 हजार से ज्यादा सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह देश के हर हिस्से में साइकिल से जा रहे हैं.
वह हर सैनिक के नाम कम से दो मिनट साइकिल यात्रा करना चाहते हैं. इस तरह वह सात महीनों में करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. अधिकारी और उनकी पत्नी श्रीमती चित्रा झा ने अक्तूबर मध्य में अपनी यात्रा अंबाला से शुरू की थी. उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए वह शनिवार को सुकना पहुंचे. यहां से वह सोमवार को सिक्किम रवाना होंगे. वह भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, तटीय इलाकों और जम्मू-कश्मीर भी जायेंगे. इस दंपती की यात्रा नयी दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर संपन्न होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement