23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ उड़ाये आठ लाख

दहशत. शहर में चोरी की घटनाअों पर नहीं लग रहा अंकुश मोतिहारी : तुरकौलिया के रघुनाथपुर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.रघुनाथपुर वार्ड नंबर चार में एक ही रात तीन घरों का ताला तोड़ नकद,आभूषण सहित करीब आठ लाख की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना की खबर थाने तक पहंुची तो […]

दहशत. शहर में चोरी की घटनाअों पर नहीं लग रहा अंकुश

मोतिहारी : तुरकौलिया के रघुनाथपुर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.रघुनाथपुर वार्ड नंबर चार में एक ही रात तीन घरों का ताला तोड़ नकद,आभूषण सहित करीब आठ लाख की सम्पत्ति गायब कर दी. घटना की खबर थाने तक पहंुची तो पुलिस के होश उड़ गये.पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहंुच छानबीन की, लेकिन चोर गिरोह का सुराग नहीं मिला.
हालांकि चोरी की एक घटना में गृहस्वामी ने अपने पड़ोसी पर संदेह व्यक्त किया है. पुलिस चोरी में उसकी भूमिका की जांच-पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, चोरों ने अजय कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ करीब नकद व आभूषण सहित करीब पांच लाख की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना को लेकर गृहस्वामी के पुत्र विक्की कुमार ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर पड़ोसी प्रिंस कुमार पर संदेह व्यक्त किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि वह पटना में पढता है. उसकी मां रेखा देवी छठ पूजा करने अपने मायके बेतिया चली गयी थी. चाबी के साथ घर की रखवाली का जिम्मा पड़ोसी प्रिंस को दिया गया. रोज उससे बातचीत होती थी, लेकिन जिस दिन मां को वापस घर लौटना था, उसके सुबह प्रिंस ने फोन कर कहा कि आपके घर में चोरी हो गयी है. यहां आने पर देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टुटा हुआ था. आलमीरा से 38 हजार कैश, सोना का नौ जोड़ी कान की बाली,
एक मंगलसूत्र, एक सिकड़ी, छह पीस नथूनी, 10 पीस नाक का कील, एक पीस हार, दो जोड़ा झुमका, दो पीस अंगूठी, पांच जोड़ी पायल, 20 पीस चांदी का सिक्का, 10 पीस बिछिया व दो गैंस सिलेंडर गायब था.चोरी की दुसरी घटना रूपेश कुमार पाण्डेय के घर हुई है. वहां से चोरों ने ताला तोड़ कर एलइडी टीवी, मोबाइल, गैस सिलेंडर होम थियेटर, सात हजार कैश चुरा लिया. वहीं उनके पड़ोसी रोहन कुमार के घर का ताला तोड़ चोरों ने स्टैंड पंखा, मोबाइल, घड़ी व 47 सौ कैश गायब कर दिया. रघुनाथपुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
रघुनाथपुर में तीन घरों काे बनाया निशाना
वार्ड नंबर चार में चोरों ने एक ही रात जम कर मचाया उत्पात
विक्की, रूपेश व रोहन के घर हुई चोरी की भीषण वारदात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें