हाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैसों पर रोक का असर सोनपुर मेले पर भी दिखने लगा है. मजदूरों को देने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं हैं. जिसके कारण लोगों ने तत्काल काम कराना बंद कर दिया है. मजदूर हर रोज काम के बाद पैसे की मांग करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले दो या तीन दिन के बाद मजदूरों को एक बड़ी रकम दे दी जाती थी.
जिसमें बड़े नोट होते थे, लेकिन अभी यह स्थित है कि मजदूर विश्वास नहीं कर रहे हैं और काम के बाद शाम होते ही पैसे की मांग करते हैं. जिससे परेशानी हो रही है. इसके कारण स्टॉलों का निर्माण नहीं हो पा रहा है. कुछ लोगों के निजी मजदूर हैं. जो काम कर रहे हैं. काम काफी धीरे-धीरे हो रहा है. सरकारी कार्य लगभग पूरी तरह बंद है. वहां के बनने वाले स्टॉल का निर्माण रुका हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से कार्य प्रारंभ करने का प्रयास सभी कर रहे हैं.
मजदूर भी इस बात पर कार्य करने को तैयार हो रहे हैं कि उन्हें अगर दो तीन दिन बाद ही पैसे मिले तो वह सौ रुपये की शक्ल में हो. जिससे उन्हें कोई कठिनाई न हो. लोगों का मानना है कि 17 या 18 तारीख से ही मेला विधिवत शुरू हो सकेगा. इसके पूर्व छोटी-मोटी कंपनियों ने अपने स्टॉल सजा रखे हैं. जिन पर उनका प्रचार चल रहा है और मेले में आकर्षण पैदा कर रहा है.