बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिला भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर शहर के एमआरजेडी कॉलेज में रविवार की शाम प्रारंभ हुआ. शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन बिहार बीजेपी विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. श्री मोदी ने कहा कि स्वस्थ मन के लिए ध्यान साधना जरूरी है.
उसी तरह से स्वच्छ शरीर के लिए स्वच्छता जरूरी है. देश में स्वच्छता कायम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ ग्रामीण भारत योजना लागू की है. उन्होंने कहा कि आज प्रांत में जो भी बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, उनमें बाहर में खुले मैदान में शौच करने वाली महिलाएं पायी गयी हैं. इसी को रोकने के लिए भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. उन्होंने कहा कि 2019 तक सभी घरों में शौचालय उपलब्ध रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में एक करोड़ घरों का निर्माण गरीबों के लिए किया जायेगा.
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, सर्व शिक्षा अभियान,बेटी बचाओ, कौशल विकास समेत अन्य केंद्र प्रायोजित लाभकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सुरेंद्र मेहता, ललन कुंवर,रामानंद राम,सर्वेश सिंह, निवेशक मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक कुंदन कुमार, वरिष्ठ नेता महेश्वर बाबा,मिथलेश सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे. इससे पहले सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने विषय परिवेश कराया.