गोपालगंज : कैश को लेकर रविवार को दिन भर बैंकों में हंगामे का दौर रहा. बैंकों में लोगों की उमड़ी भीड़ हंगामे का कारण बना. डाकघर के प्रधान कार्यालय में कई बार हंगामे के कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. उसी तरह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अलावा अन्य बैंकों में भी अफरातफरी का माहौल बना रहा.
चार घंटे तक कतार में खड़े होने के बाद बारी आ रही है. जब उनकी बारी आ रही तो कैश समाप्त होने की बात कह कर लौटा दिया जा रहा है. यह स्थिति कई बैंकों में देखने को मिली. महिलाओं की कतार भी कम नहीं थी. सुबह चार बजे से ही प्रधानडाक घर एवं शहर के विभिन्न बैंक और एटीएम पर उमड़ी भीड़ देर रात तक खाली होने का नाम नहीं ले रही थी. बैंक में दो हजार के नोट उपलब्ध हो चुके हैं, लेकिन उसे एटीएम तक पहुंचाने में कठिनाई हो रही है.
छोटे नोटों की कमी के कारण हर ग्राहक को आवश्यकता के अनुरूप पैसा नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण इलाकों में तो सर्वर डाउन होने पर भी बेचैनी रही. बैंककर्मी कई बार लिंक फेल होने की बात भी कहे. शहर के डाकघर में नोट बदलने के लिए लगी लाइन में ग्राहकों ने अपने में कहा-सुनी कर ली. ऐसा ही कुछ हाल स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मे भी रहा. बरौली एसबीआइ में फॉर्म को लेकर बवाल हुआ तो सिधवलिया में धक्का-मुक्की की नौबत आ गयी.