14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक ने भेजा त्राहिमाम

शेखपुरा : बिहार ग्रामीण बैंक ने रिजर्व बैंक को त्राहिमाम संदेश भेजा है. नगदी की कमी के कारण आम लोगों के दबाव में आने वाली परेशानी को लेकर यह संदेश भेजा है. बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरके चौधरी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण बैंक के 23 शाखाओं में लोगों की भारी भीड़ […]

शेखपुरा : बिहार ग्रामीण बैंक ने रिजर्व बैंक को त्राहिमाम संदेश भेजा है. नगदी की कमी के कारण आम लोगों के दबाव में आने वाली परेशानी को लेकर यह संदेश भेजा है.

बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरके चौधरी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण बैंक के 23 शाखाओं में लोगों की भारी भीड़ के कारण बैंक कर्मियों को लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विस्फोटक है. जिले के ग्रामीण बैंकों को रुपया स्टेट बैंक के चांदनी चौक स्थित बैंक चेस्ट से मिलता है. परंतु वहां भी पर्याप्त नगदी नहीं रहने के कारण आम लोगों के साथ-साथ बैंक कर्मियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उधर स्टेट बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक डीसी भूषण ने बताया कि एसबीआइ के पटना मुख्यालय से संदेश आया है कि देर शाम तक नये नोटों की खेप यहां पहुंच जायेगी. तब लोगों को रुपया के बारे में कोई कठिनाई नहीं होगी.
उन्होंने नोटबंदी के पूर्व ही बैंक चेस्ट के लिए दो सौ करोड़ रुपये की मांग कर रखी थी. उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में अभी 100, 50, 20 और 10 के नोट लोगों को निकासी तथा बदलाव के लिए दिये जा रहे हैं. इसके अलावा एटीएम को भी लगातार रुपयों से भरा जा रहा है. इस बीच रविवार के बावजूद जिले के सभी बैंकों में लंबी कतारें लगी रही.
अधिक से अधिक लोगों को निबटाने के लिए बैंकों ने महिला तथा वृद्धों के लिए अलग-अलग काउंटर भी लगाये हैं. पुलिस भी सभी बैंक शाखा और एटीएम के पास मौजूद है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बल आम लोगों को एटीएम पर एक बार में एक कार्ड लगाने दे रहे हैं. एक से ज्यादा कार्ड वाले को पुन: लाइन के पिछले हिस्से में जाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें