बनियापुर : थाना क्षेत्र के सतुआ मे पूर्व के जमीनी विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. दोनो पक्षों की ओर से घटना की अलग-अलग प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है.
जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगो को नामजद किया गया है. प्रथम पक्ष की प्राथमिकी रामानंद साह ने दर्ज करा बताया है कि वे अपने खेत की बोआई कर रहे थे, तभी गांव के ही आधा दर्जन लोग एक साजिश के तहत लाठी, डंडा, फरसा और धारदार हथियार से लैस हो कर आये और खेत की बोआई कर रहे मुझे और मेरे परिजनों की पिटाई करने लगे.
मारपीट की घटना मे मेरे परिजन घायल हो गये. दूसरे पक्ष की प्राथमिकी हरिशंकर साह ने दर्ज करा प्रथम पक्ष के लोगों को नामजद करते हुए नामजदों पर मारपीट कर पांच हजार रुपये नकद और गले से सोने का लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद हरिशंकर साह और बसंती देवी को गिरफ्तार कर मंडलकारा छपरा भेज दिया.