छपरा (कोर्ट) : नयागांव थाना क्षेत्र के दो अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी करने एवं नकद राशि उठा लेने से संबंधित चार मामले थाना में दर्ज कराये गये है. मिली जानकारी के अनुसार कपूरचक निवासी बिट्टु कुमारी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शेख डूमरी निवासी मुरारी सिंह उसकी पत्नी तथा दो पुत्र कौशिक कुमार सिंह और मुकुल कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है.
वहीं दूसरी प्राथमिकी उमेश सिंह की पत्नी उषा देवी ने दर्ज कराते हुए कपूरचक निवासी रामजन्म तिवारी, उनके दो पुत्र बिट्टु तिवारी व कल्लु तिवारी एवं महेंद्र तिवारी व दो पुत्र भुटकुन तिवारी, सुकला तिवारी के साथ ही गुगुल तिवारी तथा उनके दो पुत्र टिंकु तिवारी तथा सोनू तिवारी को अभियुक्त बनायी है.
तीसरा मामला राघोपुर डुमरी बुजुर्ग निवासी महिला मनोरमा देवी ने दर्ज कराते हुए गांव के ही मनोज सिंह, अजय सिंह और उनके पुत्र किसलय सिंह को अभियुक्त बनायी है. वहीं चौथा मामला मनोज सिंह की पत्नी नूतन देवी ने दर्ज कराते हुए विकास और राहुल पर ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट करने तथा मना करने पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए अभियुक्त बनायी है. थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.