19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह : माओवादी के नाम से फिर मांगी गयी लेवी

जसीडीह: थाना क्षेत्र के खोरीपानन गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा सरकारी राशन दुकानदार से लेवी के रूप में 50 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है. इससे उक्त परिवार काफी दहशत में है. घटना की लिखित शिकायत राशन दुकानदार अमीन यादव ने जसीडीह थाना में की है. शिकायत के अनुसार, पीड़ित अमीन यादव […]

जसीडीह: थाना क्षेत्र के खोरीपानन गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा सरकारी राशन दुकानदार से लेवी के रूप में 50 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है. इससे उक्त परिवार काफी दहशत में है. घटना की लिखित शिकायत राशन दुकानदार अमीन यादव ने जसीडीह थाना में की है. शिकायत के अनुसार, पीड़ित अमीन यादव के घर में एक सैलून दुकान है. इसमें माओवादियों ने गुरुवार की रात को एक इंवेलप में चिठ्ठी डालकर सैलून के अंदर फेंक दिया था.

शुक्रवार को सैलून दुकानदार ने सुबह दुकान खोला तो चिट्ठी मिलने की सूचना अमीन यादव को दी. इसमें प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम से चिठ्ठी लिखी गयी तथा जिसमें आठ घंटे के अंदर 50 लाख रुपये पहुंचाने की बात कही गयी थी. चिट्ठी में धमकी दी गयी है कि आठ घंटे के अंदर रुपये नहीं पहुंचाये तो हम अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर देंगे. अगर हमारे कानुन के खिलाफ गये तो सजा के लिए तैयार रहना. साथ ही अपना मोबाइल नंबर 9903728676 देकर रात नौ बजे से 10 बजे के बीच बात करने को कहा गया था. अमीन यादव ने बताया कि इसके बाद दोबारा शुक्रवार की रात नौ बजकर 20 मिनट पर फोन कर पैसे की मांग की गयी. इस दौरान दाेनों के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी कर लिये जाने की बात कही गयी है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर उसके परिवार के सभी सदस्य दहशत में हैं तथा उनके घर के कई सदस्य अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये हैं.

चार दिन पहले एक उपमुखिया से मांगी गयी थी रंगदारी : पुनासी पंचायत के बरवा गांव निवासी उपमुखिया सह ईंट व्यवसायी प्रदीप भोक्ता के घर पर पोस्टर चिपकाकर माओवादियों के नाम से चार दिन पहले 50 लाख रुपये मांगी गयी थी. इस संबंध में थाना में रंगदारी मांगे जाने को लेकर मामला भी दर्ज किया गया है. प्रदीप भोक्ता के घर पर चिपाये गये पोस्टर व अमीन यादव को दी गयी चिठ्ठी की लिखावट मिलने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार अनजान व्यक्तियों की आवाजाही देखी जा रही है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी अंधरीगादर निवासी कंपाउडर नरेश कुमार से एक लाख रुपये की मांग करते हुए उनके घर पर पोस्टर चिपकाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें