शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को कार्बन लेस ओएमआर शीट दिया जायेगा. ओएमआर शीट में कार्बन नहीं होने के बाद भी शीट की दूसरी प्रति पर सभी जानकारी अंकित होगी. परीक्षार्थी ओएमआर शीट की दूसरी प्रति घर ले जा सकेंगे. परीक्षा को लेकर रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, चाईबासा, देवघर व दुमका में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. ओएमआर शीट में गलत जानकारी देने के कारण लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट हो गया था.
बाद में अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया. कुछ अभ्यर्थियों का कहना था कि ओएमआर शीट में सही जानकारी देने के बाद भी उनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था. इस वर्ष अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की कॉपी ले जाने की अनुमति दी गयी है. जिससे अभ्यर्थी बाद में शीट में गलत जानकारी होने के बाद रिजल्ट रिजेक्ट होने पर रिजल्ट जारी करने का दावा नहीं कर सकेंगे. बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रजेंटेशन के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया गया. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव एसडी तिग्गा उपस्थित थे.