अफरा-तफरी. पांच सौ व हजार के पुराने नोट बदलने के िलए बैंकों में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़
Advertisement
तीन दिन बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं
अफरा-तफरी. पांच सौ व हजार के पुराने नोट बदलने के िलए बैंकों में उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ बड़े नोटों पर प्रतिबंध के बाद अब तक जिला मुख्यालय स्थित बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा नया नोट उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे बैंकों व पोस्ट ऑफिस में छोटे नोटों की किल्लत है. इसका खामियाजा लोगों […]
बड़े नोटों पर प्रतिबंध के बाद अब तक जिला मुख्यालय स्थित बैंकों को रिजर्व बैंक द्वारा नया नोट उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे बैंकों व पोस्ट ऑफिस में छोटे नोटों की किल्लत है. इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है.
खगड़िया : खाता से पैसे निकालने तथा हजार व पुराने पांच सौ के नोट बदलने के लिए आज भी लोग परेशान रहे. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भले ही आरबीआइ ने दूसरे शनिवार यानि छुट्टी के दिन भी बैंक खुले रखने का आदेश जारी किया हो, लेकिन लोग आज भी परेशान रहे. कैश के अभाव में शनिवार को शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद सभी बैंकों के लगभग सभी एटीएम बंद रहे. पैसे निकालने के लिए लोग दिनभर एक से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे.
को-आपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक की कुछ शाखाओं में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. पूछे जाने पर यहां के शाखा प्रबंधक ने रुपये नहीं रहने की बातें कही. वहीं, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक, एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक सहित कई बैंकों की अलग-अलग शाखाओं में दिनभर लोगां की भीड़ जुटी रही. लोग हजार व पांच सौ के रुपये बदलने के साथ साथ इन रुपये को जमा करने एवं अपने खाते से रुपये निकालने के लिए परेशान दिखे.
जिले में अबतक नहीं आया नया नोट
नये दो हजार तथा पांच सौ रुपये का नोट अबतक इस जिले के बैंकों को नहीं मिले हैं. यहां जिन बैंकों की शाखाओं से निकासी हो रही है तथा जहां भी पुराने हजार व पांच सौ के नोट बदले जा रहे हैं. वहां सौ पचास तथा पांच सौ के नोट बदले जा रहे है. वहां सौ पचास तथा अन्य छोटे नोट दिये जा रहे है. कई शाखा प्रबंधक ने बताया कि जल्द ही नये छपे पांच सौ तथा दो हजार के नोट नहीं मिले तो आगे परेशानी और बढ़ जायेगी.
कर्जदार कर रहे ऋण जमा
एनपीए खाते में तो ऋण की राशि जमा नहीं हो रही है, लेकिन बैंकों के लिए अच्छी खबर यह है कि काफी संख्या में बकायेदार ऋण की राशि जमा कर रहे है. यूनियन बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि इन दिनों उक्त शाखा का चार गुना कारोबार बढ़ गया है. बड़ी संख्या में बकायेदार ऋण की राशि पुराने हजार व पांच सौ रुपये के जरिये जमा कर रहे है. सीसी एकाउंट में भी भारी मात्रा में रुपये जमा होने बातें कुछ अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने बतायी.
एसबीआइ मेन ब्रांच में कतारबद्ध लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement