अररिया : निवार को हुई आंतरिक संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी जमुना प्रसाद ने बताया कि नोट बंदी योजना लागू होने का बुरा प्रभाव जमीन रजिस्ट्री के काम पर पड़ा है.
Advertisement
आंतरिक संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता आमोद कुमार ने दिया निर्देश
अररिया : निवार को हुई आंतरिक संसाधन की बैठक में अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण ने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में जिला अवर निबंधन पदाधिकारी जमुना प्रसाद ने बताया कि नोट बंदी योजना लागू होने का बुरा प्रभाव जमीन रजिस्ट्री के काम पर पड़ा है. डीआरडीए सभा भवन […]
डीआरडीए सभा भवन में राजस्व प्रशाखा की हुई बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि एडीएम ने समीक्षा के क्रम में जहां अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार को होल्डिंग टैक्स की बकाया वसूली को गति देने का निर्देश दिया. वहीं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी को बीडीओ के माध्यम से पंचायतों में बकाया वैट आदि टैक्स वसूली करने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर अवर निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि पुराने नोट देकर बैंकों में चालान नहीं जमा हो पाने के कारण रजिस्ट्री की संख्या काफी कम हो गयी है. इसी अनुपात में राजस्व वसूली में कमी आयी है. दी गयी जानकारी के अनुसार बैठक में परिवहन विभाग, वन विभाग, जल संसाधन, माप तौल व नीलाम पत्र आदि कार्यालय के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूरा करने का निर्देश एडीएम ने दिया.
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement