अपहरण में असफल रहने पर दिया वारदात को अंजाम
थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी देते ग्रामीण व परिजन.
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर घर लौट रही किशोरी का अपहरण का प्रयास किया गया. नाकाम रहने पर अपहरणकर्ताओं ने तलवार से प्रहार कर किशोरी को जख्मी कर दिया. इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे आधा दर्जन अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना को लेकर जख्मी पीड़िता दिव्य ज्योति के भाई आदर्श कुमार के फर्द बयान पर सदर थाना
सुपौल : छात्रा को…
में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि फरार सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े शहर के समीप घटित इस घटना को लेकर आम लोगों में असुरक्षा का भय बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के वीणा पंचायत स्थित अंदौली गांव निवासी रमाशंकर चौधरी की पुत्री दिव्य ज्योति कुमारी शनिवार को इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के बाद बहनोई पप्पू चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर घर आ रही थी. इसी दौरान सुपौल-वीणा मुख्य पथ पर सरही टोला के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधी ओवरटेक कर बाइक को रोकने का प्रयास करने लगे. असहज स्थिति को देखते हुए बाइक चालक पप्पू चौधरी ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी. इसी बीच अपराधियों ने उनके बाइक में बाइक से ठोकर मार कर गिरा दिया और बाइक पर पीछे बैठी दिव्य ज्योति को खींच कर अपने साथ ले जाने लगे. इस दौरान सड़क पर हुए शोर को सुन कर खेत में काम कर रहे लोग जब सड़क की ओर दौड़े, तो अपराधियों ने किशोरी को छोड़ दिया और तलवार से अनगिनत वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. किशोरी को मृत समझ कर सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा कर दो को पकड़ लिया. वहीं कुछ ग्रामीण जख्मी किशोरी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी का प्राथमिक उपचार किया. वहीं चिकित्सकों ने किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. गिरफ्तार दोनों अपराधी बसबिट्टी गांव निवासी प्रकाश कुमार व किसनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी नीतीश कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.
शहर से सटे सरही टोला के समीप दिनदहाड़े हुई वारदात
छात्रा की स्थिति चिंताजनक पीएमसीएच रेफर
दो हमलावरों को मौके पर पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
छात्रा पर जानलेवा हमला मामले को लेकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता के भाई के फर्द बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामले से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जायेगी.
शैलेश कुमार सिन्हा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सुपौल