20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा के अंतिम दिन सात परीक्षार्थी निष्कासित

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट व माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को इंटरमीडिएट के साइंस, कला व वाणिज्य संकाय के सभी विषयों की परीक्षा ली गयी, जबकि माध्यमिक कक्षा के लिए प्रथम पाली में संस्कृत व द्वितीय पाली में गणित विषय […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट व माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को इंटरमीडिएट के साइंस, कला व वाणिज्य संकाय के सभी विषयों की परीक्षा ली गयी, जबकि माध्यमिक कक्षा के लिए प्रथम पाली में संस्कृत व द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान अलग-अलग केंद्रों से कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये,

जबकि माध्यमिक कंपार्टमेंटल के गणित विषय की परीक्षा में दो मुन्ना भाई भी धराया. सभी निष्कासित छात्र परीक्षार्थी को पुलिस द्वारा थाना ले जाया गया. वहीं छात्रा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से ही जुर्माने की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया.

दो मुन्ना भाई चढ़े पदाधिकारी के हत्थे
स्थानीय बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में दो परीक्षार्थी के बदले मुन्ना भाई गणित विषय की परीक्षा दे रहे थे, जहां उक्त परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे दो फर्जी छात्रों को धर दबोचा.
केंद्राधीक्षक हरेराम मंडल ने बताया कि रोल कोड 42044 के क्रमांक 1610379 परीक्षार्थी प्रमोद कुमार के स्थान पर विजय कुमार तथा उक्त कोड के ही क्रमांक 1610212 कबीर कुमार साहू के स्थान पर मदन कुमार नाम के युवक परीक्षा दे रहे थे. उक्त युवक को परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी द्वारा कदाचार के आरोप में एक छात्रा को भी निष्कासित किया गया है.
वहीं सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक उमेश प्रसाद ने बताया कि द्वितीय पाली में आयोजित गणित विषय की परीक्षा के दौरान पदाधिकारी द्वारा एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक मो हफीज उद्दीन ने बताया कि उनके केंद्र पर शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न करा लिया गया. हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्राधीक्षक जवाहर झा ने बताया कि उनके केंद्र पर परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया.
42 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित इंटर स्तरीय के सभी संकायों के लिए आयोजित कंपार्टमेंटल परीक्षा में शनिवार को दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में विज्ञान विषय के 139 में से 128 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि इसी पाली में आयोजित वाणिज्य संकाय के छह छात्रों ने परीक्षा दी.
परीक्षा समिति द्वारा द्वितीय पाली में कला संकाय के सभी विषयों की परीक्षा ली गयी. जहां 660 में से 623 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 31 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षक कलानंद कुमार ने बताया कि द्वितीय पाली में रोल कोड 62032 क्रमांक 16130044, रोल कोड 62027 के क्रमांक 16130046 व 16130028 के परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें