दुखद . शास्त्री चौक के समीप कुस्थन पंचायत में दमकल गाड़ी ने बच्चों को रौंदा
Advertisement
भाई-बहन की मौत, सड़क जाम
दुखद . शास्त्री चौक के समीप कुस्थन पंचायत में दमकल गाड़ी ने बच्चों को रौंदा शास्त्री चौक के समीप शनिवार की संध्या साढ़े चार बजे कुस्थन पंचायत में दमकल की गाड़ी ने दो बच्चों को रौंद दिया. इससे घटना स्थल पर ही सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम […]
शास्त्री चौक के समीप शनिवार की संध्या साढ़े चार बजे कुस्थन पंचायत में दमकल की गाड़ी ने दो बच्चों को रौंद दिया. इससे घटना स्थल पर ही सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया.
बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित शास्त्री चौक के समीप शनिवार की संध्या साढ़े चार बजे कुस्थन पंचायत निवासी मो नईम के दस वर्षीय पुत्र मो मोतीन व आठ वर्षीय पुत्री सुबी कुमारी की सरकारी वाहन दमकल की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे सीओ नवीन कुमार शर्मा व थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने पहुंच कर लोगों को समझाते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी मधेपुरा से बात की गयी है. पीड़ित परिवार के सदस्यों चार-चार लाख रुपये मुआवजे की राशि दी जायेगी.
सामाचार प्रेषण तक जाम जारी था. जानकारी के अनुसार कुस्थन पंचायत निवासी मो नईम जेनरल हाट में मिट दुकान चलाता है. शनिवार की दोपहर नईम के पुत्र मो मोतीन व पुत्री सुबी कुमारी उनके लिए दोपहर का खाना लेकर पहुंची. पिता के खाना खाने के उपरांत वह वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान दूसरे दिशा से आ रही बड़ी गाड़ी ने उसे कुचल दिया और दोनों की मौत घाटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के उपरांत आक्रोशित लोगों शास्त्री चौक के पास सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने कहा कि दमकल की गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया. जब तक गाड़ी ड्राइवर एवं पीड़ित परिवार के सदस्यों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक जाम जारी रहेगा. सूचना पर सीओ एवं थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित एवं आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा कि डीएम से वार्ता हुई है. मुआवजे की राशि दी जायेगी.
घटनास्थल पर विलाप करते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement