असरगंज : भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के युवक अमित कुमार की असरगंज में गला रेत कर हत्या कर दी गयी और शव को बोरा में बंद कर रहमतपुर कच्ची कांवरिया पथ स्थित कुएं में फेंक दिया. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पायी है कि आखिर युवक की हत्या कौन और क्यों किया गया. अमित कुमार गुरुवार को अपने मौसा के यहां सुलतानगंज के असियाचक नारापुल गया था. कहा जा रहा है उसी शाम वह सन्हौला अपने घर जाने के लिए मौसा के घर से निकला जो घर नहीं पहुंचा.
शुक्रवार को नारापुल असियाचक से चार किलोमीटर दूर मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर कच्ची कांवरिया पथ स्थित कुएं से उसका शव पुलिस ने बरामद किया. असरगंज पुलिस का कहना है कि हत्या दूसरे जिले में अपराधियों ने किया होगा और शव को मुंगेर जिले के सीमा क्षेत्र के कुएं में फेंक दिया गया. चर्चा का बाजार गरम है कि अमित कुमार के पिता की मौत हो चुकी है और वह घर का इकलौता बेटा था. जमीन-जायदाद भी अच्छी खासी है.
लगता कि किसी ने जमीन-जायदाद हथियाने के लिए ही उसकी हत्या कर दी होगी. माना जा रहा है कि जब वह अपने मौसा के घर से निकला उसी समय उसका अपराधियों ने अपहरण कर लिया होगा अथवा किसी परिचित ने झांसे में ले जाकर कहीं गला रेत कर हत्या कर दी होगी. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा और अपराधियों की भी गिरफ्तारी हो जायेगी.