12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा

श्रद्धांजलि. किला मैदान में मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती शाहाबाद के नेताओं ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. बक्सर : शनिवार को पटेल विचार मंच द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बक्सर के किला मैदान में धूमधाम से मनायी गयी. जयंती में भाग लेने […]

श्रद्धांजलि. किला मैदान में मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती

शाहाबाद के नेताओं ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना
दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि.
बक्सर : शनिवार को पटेल विचार मंच द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बक्सर के किला मैदान में धूमधाम से मनायी गयी. जयंती में भाग लेने के लिए पूरे शाहाबाद से हजारों की संख्या में पटेल समाज के लोग किला मैदान में मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत पटेल विचार मंच के संयोजक सह सचिव चक्रवर्ती चौधरी ने की. कार्यक्रम में शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये पटेल समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार को रखा. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल सिर्फ पटेल समाज के ही नहीं, किसानों के भी नेता थे. वक्ताओं ने कहा कि पूरे शाहाबाद में यह पहली पटेल जयंती है,
जिसमें शाहाबाद क्षेत्र के सभी पटेल उपस्थित हुए हैं, जिसका श्रेय पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार को जाता है. जिनकी अगुवाई में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा हो गया. वहीं, वक्ताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर घर का मुखिया कोई गलती करता है, तो उसका विरोध करने के लिए भारतीय संविधान में नियम है और विरोध करके नया विकल्प भी चुना जा सकता है. नीतीश सरकार की मनमानी के चलते बिहार की जनता परेशान है.
नीतीश कुमार जब भाजपा के नहीं हो सके, तो किसी समाज के क्या होंगे. सभा को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एक कर्मठ नेता थे. उनके आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए पटेल वंशज उनके मार्गों पर चलेगा और एक नये समाज व सरकार का गठन करेगा. उन्होंने कहा कि पटेल जयंती की सभा में आये शाहाबाद के सभी लोगों को पटेल के मार्गों पर चलने को कहा गया है. आजादी के 70 साल बाद भी शाहाबाद विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. शाहाबाद के चारों जिलों के लोग गरीबी-बेरोजगारी, अशिक्षा से जूझ रहे हैं. किसान से लेकर व्यवसायी वर्ग भी तबाह है. इस मामले में पटेल समुदाय के लोग और भी पीछे हैं.
श्री कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में बांधा था और हम उन्हीं के वंशज हैं, लेकिन पटेल के आदर्शों पर चलनेवाले लोग आज टुकड़ों में बंटे हुए हैं. पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें एकजुट होना होगा और उनके बताये रास्तों पर चलना होगा. उन्होंने कहा कि शाहाबाद में आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक परिवर्तन तभी संभव है, जब हम पटेल के विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लें. मौके पर फादर चौधरी, मंटू चौधरी,
उषा पटेल, लल्लू पटेल, दाउ जी पटेल, विपिन चौधरी, रामाशीष चौधरी, मुकेश चौधरी, बृज बिहारी सिंह, राजू सिंह, गुप्तेश्वर पटेल, त्रिवेणी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
शाहाबाद के चारों जिलों को मिलेगा नि:शुल्क एंबुलेंस : कार्यक्रम में अनिल कुमार ने कहा कि शाहाबाद के चारों जिलों में पटेल विचार मंच की ओर से नि:शुल्क एंबुलेंस दिया जायेगा, जिससे गरीबों को इलाज के लिए अस्पताल मुफ्त में पहुंचाया जा सके़. साथ ही उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में धर्मशाला का भी निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें