डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के जलालपुर पंचायत स्थित मानुपुर जहांगीर गांव में स्व.गणेश कुमार सिंह स्मारक परिसर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश कुमार सिंह की 22वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे जिला महामंत्री श्रीनिवास सिंह ने कहा कि गणेश बाबू सारण भाजपा के शिल्पकार एवं नींव थे.
वही जिला प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा की गणेश बाबू दूरदर्शी महान समाज सुधारक कुशल संगठनकर्ता एवं देशभक्त थे. इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया पूनम कुमारी, सरपंच प्रतिनिधि रजनीश कुमार, उपमुखिया रामकुमार सिंह, विनय सिंह, रामनरेश सिंह, मनोज कुमार यादव, दिलीप राय, जितन सिंह, सुमन जी, अरुण सिंह, अशोक कुमार राय, आदि लोगो ने संबोधित किया.