अरवल ग्रामीण : सासाराम के पत्रकार धमेंद्र कुमार सिंह की हत्या के विरोध में जिले के पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया .पत्रकारों ने शोकसभा का भी आयोजन किया . शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के द्वारा आयोजित शोकसभा में पत्रकारों व राजनीतिक दल के लोगों ने भी भाग लिया. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने घटना की घोर निंदा की है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अरुण कुमार ने हत्या के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है.
निंदा करने वालों में अरविंद निषाद, सुदामा पासवान, शिव कुमार पासवान, नवल किशोर गांधी आदि शामिल हैं. भाजपा नेता पीयूष कुमार भास्कर, कुमार जय शंकर प्रसाद, उमाशंकर सिंह, भोला कुमार आदि ने पत्रकार की हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है एवं मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व 25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.