बक्सर : सासाराम के हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में शनिवार को जिले के विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य किया गया. मौके पर पत्रकारों ने कहा कि लगातार पत्रकारों को अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं. इनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था सरकार नहीं कर रही है. सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है.
पत्रकारों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए राज्य सरकार से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की मांग उठाई, ताकि मृतक पत्रकार का परिवार सुरक्षित रह सके. वहीं, जिले के पत्रकारों द्वारा रविवार को बैठक आयोजित कर आगे के आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. इस दौरान रविशंकर श्रीवास्तव, कंचन किशोर, शशांक कुमार सिंह, समेत अन्य शामिल रहे. वहीं, डुमरांव प्रतिनिधि के अनुसार डुमरांव में पत्रकारों ने एक बैठक आयोजित कर पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हत्या की खबर मिलते ही अनुमंडलीय पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी. शनिवार को अनुमंड़लीय पत्रकार संघ ने एक बैठक आयोजित कर इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की. बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार शिवजी पाठक ने की. बैठक के दौरान पत्रकारों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार इस हत्याकांड की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराये तथा मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा दे. मौके पर अनिल ओझा, अजय सिंह, नवीन पाठक आदि मौजूद थे.