15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघरडीहा में भी बंद रही एटीएम, लोग निराश

घोघरडीहा : प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में पांच सौ एवं एक हजार रुपये का नोट बदलने एवं जमा करने के लिए शनिवार को तीसरे दिन भी बैंकों में भीड़ उमड़ी रही. भीड़ का आलम यह रहा कि भारतीय स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक एव इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर से शुरू हुए बैंक उपभोक्ताओं की […]

घोघरडीहा : प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में पांच सौ एवं एक हजार रुपये का नोट बदलने एवं जमा करने के लिए शनिवार को तीसरे दिन भी बैंकों में भीड़ उमड़ी रही. भीड़ का आलम यह रहा कि भारतीय स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक एव इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर से शुरू हुए बैंक उपभोक्ताओं की कतार सड़क पर लगभग तीन सौ मीटर तक लगी थी.

जिसे नियंत्रण करने में थानाध्यक्ष सरोज कुमार,सअनि अशोक सिंह,रामचन्द्र सिंह एव मंगल राम के अलावा महिला व पुरुष पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि उक्त बैंकों के अलावा अपेक्षाकृत उतर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में भीड़ कम देखी गई. वहीं घोघरडीहा बाजार में तीन बैंकों के एटीएम मशीन अभी भी काम करना शुरू नहीं किया है. लोग बैंक एटीएम के पास जाकर निराश होकर लौटने को विवश है. लोगों के पास नया नोट या एक सौ रुपया का नोट नहीं रहने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें