दुबई : भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश को 2016 के एफआईएच पुरस्कारों के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के उम्मीदवार के रुप में नामित किया गया है जबकि हरमनप्रीत सिंह को 2016 के उभरते हुई पुरुष खिलाडी के रुप में नामांकन मिला है.
अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ की यहां चल रही हाकी रेवोल्यूशन पार्ट 2 कांफ्रेंस के दौरान 2016 हाकी स्टार पुरस्कारों के नामितों की घोषणा की गई जिसके तक सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों, उभरते हुए खिलाडियों, कोचों और अंपायरों को कैलेंडर वर्ष में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है.
वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाडी के पुरस्कार के लिए किसी भी भारतीय खिलाडी को नामित नहीं किया है जबकि साल के सर्वश्रेष्ठ कोच (पुरुष और महिला) की दौड़ में भी कोई भारतीय नहीं है. सभी विजेताओं की घोषणा अगले साल जनवरी में की जाएगी