19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर में बैंक कार्यालयों में सामान्य रहा लेन-देन

बर्नपुर : स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से शुक्रवार को भी राशि की निकासी नहीं हुयी. सीबीएम में नोट जमा होते रहे. बैंक कार्यालय के समक्ष सुबह चार बजे से ग्राहकों की कतार खड़ी हो गयी. बैंक साढ़े दस बजे खुला. एटीएम में नोट भर दिये गये थे. एक्सचेंज काउंटर में दस रुपये के […]

बर्नपुर : स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से शुक्रवार को भी राशि की निकासी नहीं हुयी. सीबीएम में नोट जमा होते रहे. बैंक कार्यालय के समक्ष सुबह चार बजे से ग्राहकों की कतार खड़ी हो गयी. बैंक साढ़े दस बजे खुला. एटीएम में नोट भर दिये गये थे. एक्सचेंज काउंटर में दस रुपये के नोट के बंडल ही दिये जा रहे थे. खाता धारक ग्राहक सामान्य रूप से लेन-देन का काम कर रहे थे. उन्हें सिर्फ दस हजार रुपये का भुगतान हो रहा था. एसबीआइ की सीबीएम खुलने के बाद भी सामान्य रूप से काम नहीं हुआ. एटीएम में नोट भरने के लिए कर्मचारी उपलब्ध नहीं थे. एसबीआइ की सीबीएम में पुराने नोट को जमा करने की व्यवस्था थी. लेकिन अधिकांश ग्राहक काउंटर पर ही जमा करना पंसद कर रहे थे.
इसके लिए कतार में लगे हुये है. एसबीआइ की बर्नपुर शाखा के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह भी नौ नवंबर काउंटर पर सक्रिय थे. दस काउंटरों पर ग्राहक लेन-देन कर रहे थे. एक्सचेंज के तौर पर चार हजार दस रुपये के नोट दिये जा रहे थे. इसके साथ पचास तथा सौ के नोट उपलब्ध थे. शाम छह बजे तक काम चला. पांच हजार से अधिक ग्राहकों को लेन-देन की सुविधा मिली. बैंक ऑफ इंड़िया में भी एटीएम बंद रखा गया था. जिसके चलते ग्राहको के साथ-साथ एक्सचेंज करने वालो की कतार बैंक से लेकर पीबी इलेक्ट्रिक के पास तक लगी हुयी थी. पुरूष तथा महिलाओ की अलग-अलग लाइन होने के बाबजूद भीड़ में कमी नहीं थी.
प्रति व्यक्ति एनेक्सचर फाइव के साथ चार हजार रूपये का भुगतान शाम चार बजे तक ही किया गया. यूनाइटेट बैंक ऑफ इंड़िया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंड़िया में स्थित सामान्य रही. इसके साथ एक्सिस बैंक में भी काउंटर से ही लेन-देन हुआ. एटीएम में नेाट उन्पलब्ध नह¨ होने के कारण एटीएम बंद कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें