10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जाम, जनता त्राहिमाम

अतिक्रमण की वजह से शहर की सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है. एक गाड़ी खड़ी हो जाये, तो जाम लगते देर नहीं लगती है. दुकानदार सड़कों पर ही दुकान सजा लेते हैं. कार्रवाई होती है, लेकिन उसका प्रभाव स्थायी नहीं होता. इसे लेकर बार-बार कार्रवाई की जरूरत है. सहरसा : शहर में जाम की […]

अतिक्रमण की वजह से शहर की सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है. एक गाड़ी खड़ी हो जाये, तो जाम लगते देर नहीं लगती है. दुकानदार सड़कों पर ही दुकान सजा लेते हैं. कार्रवाई होती है, लेकिन उसका प्रभाव स्थायी नहीं होता. इसे लेकर बार-बार कार्रवाई की जरूरत है.
सहरसा : शहर में जाम की समस्या दिनों दिन विकराल रूप धारण कर रही है. नतीजतन, शहर के चारों तरफ जाम से लोग त्राहिमाम हैं.एक बड़ा वाहन के सड़क पर लगते ही गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग कहने लगे हैं कि शहर को जाम से निजात नहीं मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, शहर का मुख्य स्थल शंकर चौक, दहलान चौक, गंगजला चौक, प्रशांत मोड़, थाना चौक, गांधी चौक ज्यादातर जाम की वजह से परेशान हो रहा है. अगर, एक बार जाम लग जाता है, तो फिर यातायात को सुलभ बनाने में घंटे भर मशक्कत करनी पड़ती है. दूसरी तरफ लगन को लेकर शहर मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों वाहन आ रहे हैं. जबकि लोगों की संख्या कई गुणा बढ़ गई है. परदेस लौट रहे लोगों के हुजूम से भी समस्या उत्पन्न हो रही है. अलबत्ता, जाम का नया केंद्र मारुफगंज मोड़ के पास भी बन गया है. भीड़ व जाम पर काबू के लिए पुलिस जवान भी तैनात हैं. पर स्थिति पर काबू पाने में ये जवान कभी-कभी असफल भी हो जाते हैं.
शहरवासी व खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जाम की समस्या पर काबू नहीं पाया गया, तो बाद में यह लोगों को और अधिक परेशान करेगा.
अतिक्रमण जस की तस
शहर में जाम की समस्या मजबूत हो चुकी है. निदान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे. जानकारों की मानें तो अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है. प्रशासन अतिक्रमण पर नाम मात्र कार्रवाई करता है. एकाध दिन लाठी चमकाने के बाद फिर से वही ढर्रा शुरू हो जाता है. इसके लिए मजबूती से अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई चलानी होगी. ताकि फिर से सड़क का हिस्सा कब्जा मुक्त कराया जा सके. देखा जाये तो शहर के मुख्य सड़क का कई फीसदी हिस्से पर गुमटी, सब्जी का दुकान तो वाहन को लगाया जाता है. ऐसे में जाम की समस्या उत्पन्न होना कोई बड़ी बात नहीं रह जाती है.
डीबी रोड से हटे अतिक्रमण
शहर के डीबी रोड में अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो गयी हैं. दुकानदार दुकान से ज्यादा सामान सड़कों पर ही रखते हैं. बाजार में जब भी भीड़ बढ़ती है तो शंकर चौक से डीबी रोड का रास्ता पहले जाम हो जाता है. प्रशासनिक कवायद अतिक्रमणकारियों के समक्ष दम तोड़ देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें