13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी गतिविधियों को रोकने की बनी रणनीति

पलामू प्रमंडल में पुलिस जवानों की बहाली 26 से 30 नवंबर तक होनी है बेतला : लातेहार व पलामू के सीमावर्ती इलाके में उग्रवादी व अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगे. इसके लिए पलामू व लातेहार पुलिस समन्वय बना कर काम करेगी. ताकि सीमावर्ती इलाकों में अपराधी व उग्रवादी गतिविधियों में अंकुश लगे. इसे लेकर शुक्रवार […]

पलामू प्रमंडल में पुलिस जवानों की बहाली 26 से 30 नवंबर तक होनी है
बेतला : लातेहार व पलामू के सीमावर्ती इलाके में उग्रवादी व अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगे. इसके लिए पलामू व लातेहार पुलिस समन्वय बना कर काम करेगी. ताकि सीमावर्ती इलाकों में अपराधी व उग्रवादी गतिविधियों में अंकुश लगे. इसे लेकर शुक्रवार को पलामू व लातेहार के एसपी व पुलिस पदाधिकारियेां की बैठक बेतला के सभागर में हुई.
बैठक में नक्सलियों के आर्थिक स्रोत को कैसे कमजोर किया जाये, इस पर चर्चा की गयी. बताया गया कि खास तौर पर लेवी के रूप में माओवादी व अन्य नक्सली संगठन ने जो राशि जमा की है. उसे 500-1000 के नोट बंद होने के बाद संगठन के लोग किसी दूसरे माध्यम से उस पैसे को वैध करना चाहेंगे.
इसके लिए नक्सली वैसे लोगों की मदद ले सकते है जो अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते रहा है.पूर्व मे नक्सलियों की स्वीकारोक्ति बयान में जिन लोगों के नाम नक्सलियों के मददगार के रूप में पूर्व में आ चुकी है उन लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही गयी है.
क्योंकि ऐसे सूचनाएं मिल रही है कि नक्सली अपने करीबी लोगों को मदद लेकर इकट्ठा की गयी राशि को जमा कराने का प्रयास करेंगे. लेकिन इसे हरहाल में रोकना है इसे लेकर रणनीति तैयार की गयी है. यद्यपि बैठक में शामिल अधिकारी व पदाधिकारियों ने इस मामलें में कोई जानकारी देने से इनकार देने किया है. क्योंकि यह मामला सुरक्षा व गोपनीयता से जुडा है. लेकिन बैठक में जो मुख्य चर्चा का विषय था वह नक्सलियों व अपराधियों आर्थिक स्रोत को कमजोर करने का था. साथ ही पलामू प्रमंडल में होने वाले 1500 पुलिस के जवानों की भरती को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
बहाली 26 से 30 नवंबर तक की जानी है.
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को बताया गया कि बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है. विशेष रणनीति के तहत दोनों जिले के पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धरपकड़ करने का काम करेगी. वहीं जवानों की बहाली में कोई परेशानी न हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. मौके पर पलामू एसपी मयूर पटेल, लातेहार एसपी अनुप बिरथरे, बरवाडीह डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह सहित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें