9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल से दी गयी शिक्षा समाज में ला सकती है क्रांति : डॉ अशोक

समारोह. राज्य में 9000 उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति हुई शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य सरकार शिक्षकों की सेवा शर्त को आखिरी स्वरूप दे रही है. जल्द ही यह तैयार हो जायेगा. पटना : शिक्षा दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि दिल से दी गयी शिक्षा समाज में क्रांति ला […]

समारोह. राज्य में 9000 उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति हुई
शिक्षा मंत्री ने कहा, राज्य सरकार शिक्षकों की सेवा शर्त को आखिरी स्वरूप दे रही है. जल्द ही यह तैयार हो जायेगा.
पटना : शिक्षा दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि दिल से दी गयी शिक्षा समाज में क्रांति ला सकती है. सरकार कितनी भी योजना बना ले, कितना भी इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दे, लेकिन शिक्षक दिल से शिक्षा नहीं देंगे तो समाज में परिवर्तन नहीं आ सकता.
राज्य के शिक्षक अपने काम के क्रांतिकारी महत्व को समझें और अपना दायित्व का निर्वहन करें. राज्य सरकार शिक्षकों की सेवा शर्त को आखिरी स्वरूप दे रही है. जल्द ही यह तैयार हो जायेगा. प्रदेश में स्कूलों की मूलभूत संरचना का काम किया है. अब गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बहाल करनी है. यह हमारे लिए चुनौती है. हमें अपने गरिमामयी इतिहास को फिर से पाना है. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ मौलाना अबुल कलाम आजाद का अहम रिश्ता है. रांची में जो बिहार में थी वहां मदरसा स्थापित किया था, जो आज भी है.
संस्कृत शिक्षा बोर्ड और मदरसा बोर्ड को कुशल बनाने का भी काम चल रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में नयी सरकार बनने के बाद कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन का निर्णय लिया गया. परीक्षाएं कदाचार मुक्त ली गयी, लेकिन कुछ भ्रष्ट-असामाजिक तत्वों ने जनता से धोखा किया और मूल्यांकन व रिजल्ट में गड़बड़ी की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 9000 उर्दू-बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति और 2340 मदरसा शिक्षकों की बहाली हुई है. उद्घाटन समारोह के बाद सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया. किलकारी के बच्चों की ओर से नृत्य पेश किया गया.
वहीं, रामलखन सिंह यादव हाइ स्कूल पुनाईचक के छात्र-छात्राओं ने शराब से होने वाले नुकसान और शराबबंदी के बाद हुए लाभ की नृत्य नाटिका के जरिये मंचन किया. इसके अलावा इंटरनेशनल स्कूल की छोटी-छोटी बच्चियों ने लावणी की प्रस्तुति दी, जिसे देख कर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बैठे सभी लोग लगातार तालियों से उनका हौसला अफजाई करते रहे.
प्रो. विनय कंठ सम्मानित
शिक्षाविद प्रो. विनय कंठ को 2016 का मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा सम्मान दिया गया. उन्हें महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य व शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने सम्मानित किया. प्रो. विनय कंठ को शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उनके कामों को देख कर यह सम्मान दिया गया है.
मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित शिक्षा दिवस के उद्घाटन समारोह में महात्मा गांधी की पौत्री और गांधी चिंतक-लेखिका तारा गांधी भट्टाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश पढ़े जाने के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि वे जो काम कर रहे हैं उसमें वे कामयाब हों और उन्हें सफलता मिले.
उन्होंने कहा कि शिक्षा और साक्षरता एक चीज नहीं है. साक्षरता एक साधन है. इनसान निरक्षर होकर भी शिक्षित हो सकता है. तारा गांधी भट्टाचार्य ने कहा कि आज हमारी जबान खो गयी है. कंप्यूटर के इस युग में जबान लुप्त हो गयी है. हम लिखना भूल गये हैं. अगर चीनी भाषा में कुछ लिखना है तो कंप्यूटर के जरिये आसान है, लेकिन हम अपनी भाषा नहीं लिख पा रहे हैं. भाषा की प्रैक्टिस होनी चाहिए और अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखना चाहिए.
गांधी जी भी भाषा पर जोर देते थे. वे कहते थे कि कोई भी भाषा हो उस पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि आज विकास का अर्थ बिल्डिंग बनाने से नहीं है, न ही ट्रैफिक बेहतर करने या चमक-दमक से है, बल्कि सोच में जब तक बदलाव न हो तो विकास नहीं होगा. सही विकास सरकार के भी हाथ में नहीं है. सरकार तो काम करेगी, लेकिन असली शक्ति नागरिकों के हाथ में है.
गांधी जी के पास कोई उदाहरण नहीं था, लेकिन आज हमारे पास गांधी जी एक उदाहरण के रूप में हैं. उनके बताये आदर्शों सत्य, क्षमा, दया को याद रखे और अपने जीवन में उतारें. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि सबसे बड़ी शक्ति नारी शक्ति मातृ शक्ति है. इसका थोड़ा सा भी अंश दूसरे को दे दें तो हिंसा नहीं होगी. गांधी जी पौत्री ने शिक्षा विभाग को विभाग की किताबों को अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करने का सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें