21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफिया और गोलीबारी : अवैध खनन करते 17 धराये

बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के बेदौल बालू घाट पर गोली की बौछार के बाद शुक्रवार को सोन में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखते हुए दोनों गुटों के सरगना भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन बिना अनुमति के बालू उत्खनन करते 17 मजदूरों को गिरफ्तार कर […]

बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के बेदौल बालू घाट पर गोली की बौछार के बाद शुक्रवार को सोन में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखते हुए दोनों गुटों के सरगना भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन बिना अनुमति के बालू उत्खनन करते 17 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया़ वहीं, मौके से 20 आधुनिक पॉपलेन मशीन और बालू लदा हाइवा जब्त किया गया है.
बिहटा थाना में बालू माफिया भोजपुर जिला के बड़हड़ा थाना के फरना लौहर गांव निवासी शंकर सिंह उर्फ फौजी, उसके भाई कृष्ण दयालसिंह पटना जिला के मनेर थाना के सुअरमरवा निवासी उमाशंकर राय उर्फ सिपाही राय सहित 31 लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन से अवैध बालू खनन करने का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार दानापुर डीएसपी राजेश कुमार व बिहटा थानाप्रभारी रवींद्र राम ने दलबल के साथ सोन नदी के इलाके छापेमारी की , लेकिन मौके का फायदा उठा कर दोनों गुटों के मुख्य सरगना भाग निकलने में सफल रहे. डीएसपी ने बताया कि बीते एक दिन पूर्व बेदौल बालू घाट में नीरज सिंह-राकेश सिंह और पूर्व मुखिया पति मुन्ना सिंह ,पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह व मनोहर पासवान दोनों गुटों के बीच बालू उठाव को लेकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें राकेश गुट के आधा दर्जन लोग गोली लगने से जख्मी हो गये थे. छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन करते रंगे हाथ 17 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया . वहीं, 20 पॉपलेन मशीन जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ है तथा ट्रैक्टर व हाइवा को जब्त किया गया है.
यह किये गये गिरफ्तार: जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, युगल पंडित, विश्वनाथ यादव, विजय साह, कुंज बिहारी स्वर्णकार,धनंजय सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र महतो, मुन्ना कुमार, अभिषेक कुमार, धुरु सिंह, रणविजय सिंह, उमेश कुमार, राज कुमार राय, विशाल को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें