Advertisement
गौ माता को मिले सम्मान तो मनेगी होली-दिवाली
धनबाद: श्री धनबाद-झरिया भवानकारा गौशाला द्वारा आयोजित गौ कथा के चौथे दिन कथा वाचक गोपाल मणि महाराज ने कहा भारत में असली सर्जिकल स्ट्राइक उस दिन होगी जब गौमाता को सम्मान दिया जाएगा. उस दिन देश में होली और दिवाली एक साथ मनेगी. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया. 500 और 1000 के […]
धनबाद: श्री धनबाद-झरिया भवानकारा गौशाला द्वारा आयोजित गौ कथा के चौथे दिन कथा वाचक गोपाल मणि महाराज ने कहा भारत में असली सर्जिकल स्ट्राइक उस दिन होगी जब गौमाता को सम्मान दिया जाएगा. उस दिन देश में होली और दिवाली एक साथ मनेगी. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया. 500 और 1000 के नोटों को बंद कर इकोनोमिकल सर्जिकल स्ट्राइक किया. कमाल तो उस दिन होगा जब प्रधानमंत्री देश में गाय को माता का सम्मान देने की घोषणा करेंगे.
गाय का अपमान हत्या के बराबर : गाय का अपमान करना भी गौ हत्या के बराबर है. कसाई से पहले गाय का दूध निकाल कर उसे पशु समझकर बाजार में छोड़ देने वाले भी हत्यारे हैं. कसाई से अधिक सरकार दोषी है. भारत सरकार को हिंदू भावना का ख्याल रख गाय को माता का सम्मान देने की घोषणा करनी चाहिए.
ये थे उपस्थित : श्री झरिया-धनबाद गोशाला के अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल, सचिव मुरलीधर पोद्दार, संयुक्त सचिव द्वारिका प्रसाद गोयनका, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल, रमेश रिटोलिया, शारदा नंद सिंह, जगदीश तुलस्यान, प्रमोद जालुका, सत्यनारायण भोजगढ़िया आदि उपस्थित थे.
आज होगा समापन : भवानकारा गौशाला मटकुरिया में चल रहे पांच दिवसीय गौ कथा का शुक्रवार को समापन होगा. कथा दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बांची जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement