गोड्डा : केंद्र व राज्य की 12 सदस्यीय एसआरएम टीम शुक्रवार से जिले के अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. टीम में डॉ सुखवीर सिंह, समजीत चक्रवर्ती, डॉ सुब्रतो पालो, डॉ अमितकांत, सैयद मोहम्मद, डॉ कैलाश कुमार, मिस्टर सब्बीर आदि है. सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ तरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि टीम सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अस्पतालों में आ रही है.
अस्पताल की ओर से दी जा रही सुविधाओं को देखेगी और मार्गदर्शन देगी. इधर, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्र से सात व राज्य से पांच लोग टीम में शामिल हैं. 11 से 13 नवंबर तक जिले भर के अस्पतालों में सुपरवीजन करेगी. शुक्रवार को सीएस कार्यालय में बैठक भह करेगी.