9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संसद के लिये मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

सभी संकुल से दो-दो शिक्षकों को को किया गया प्रशिक्षित जामताड़ा : बाल सांसद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को बीआरसी जामताड़ा में बाल सांसद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकुल से दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया, उक्त शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 11 […]

सभी संकुल से दो-दो शिक्षकों को को किया गया प्रशिक्षित

जामताड़ा : बाल सांसद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को बीआरसी जामताड़ा में बाल सांसद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकुल से दो-दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया, उक्त शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 11 एवं 12 नवंबर को अपने-अपने संकुल में अन्य विद्यालय के शिक्षकों को बाल सांसद के बारे में प्रशिक्षित करेंगे, गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक राजीव कुमार एवं मनीष कुमार ने शिक्षकों को बाल सांसद के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रबंधनों के माध्यम से हर बच्चा ज्ञान, कौशल रुचि एवं सकारात्मक मानसिकता को प्राप्त कर सकता है,
बल्कि शिक्षकों को इसके लिए तैयार होना होगा. इसकी सम्प्राप्ति हेतु सारी गतिविधियों को विद्यालय में और उसके आसपास निर्धारित किया गया है. इसके लिए यह आवश्यक है कि बच्चें नियमित रूप से विद्यालय आयें और संबंधित गतिविधियों में सक्रिय भाग लें. अवसर पर प्रशिक्षक राजीव कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि 6-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना हमलोग का संवैधानिक दायित्व है
एवं सर्व शिक्षा अभियान का सर्वोपरि लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी शिक्षक मास्टर ट्रेनर हो जाएंगे और आपलोग अपने-अपने संकुल में दो दिनों तक विद्यालय के शिक्षकों को बाल सांसद के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि बाल संसद की इस हस्तपुरितका में बाल संसद के मंत्रीगण एवं सांसदों की भूमिका क्या होगी इसके बारे में शिक्षकों को जानना आवश्यक है. मौके पर सुजीत कुमार, मोतीलाल चौबे, मनोज मंडल, सनाउल अंसारी, चंदन कुमार, अभिलाष महतो, मनोज कुमार, काजल कुमार, हरे कृष्ण सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, सुफल पंडित, इन्द्रजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें