इस बीच, बृहस्पतिवार को विभिन्न बैंकों में 1000 तथा 500 के नोट जमा कराने अथवा बदलने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ लग गयी. सुबह होते ही पैसे के लिए परेशान लोग सबसे पहले तो एटीएम का चक्कर काटने निकले. एक पर एक कई एटीएम को बंद देख कर यह साफ हो गया कि एटीएम खुलने के आसार नहीं हैं. उसके बाद ऐसे लोगों ने बैंकों की ओर रुख किया. सिलीगुड़ी के अधिकांश सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह आठ बजे से ही लोग लाइन में लग गये. कई स्थानों पर धक्का-मुक्की होने की भी खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेट बैंक के कोर्ट मोड़ ब्रांच में लाइन में लगे लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी.
Advertisement
गहमागहमी: लगातार दूसरे दिन भी सिलीगुड़ी में एटीएम बंद, बैंकों में उमड़े ग्राहक
सिलीगुड़ी: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 तथा 1000 के नोट रद्द कर दिये जाने के बाद पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम है. लगातार दूसरे दिन सिलीगुड़ी में बैंकों के एटीएम बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री के घोषणा के […]
सिलीगुड़ी: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 तथा 1000 के नोट रद्द कर दिये जाने के बाद पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम है. लगातार दूसरे दिन सिलीगुड़ी में बैंकों के एटीएम बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद से ही एटीएम बंद पड़े हुए हैं.
इसमें एक व्यक्ति को मामूली चोटें आयी हैं. नया बाजार इलाके में भी कई बैंकों के ब्रांचों में ग्राहकों के बीच धक्का-मुक्की होने की खबर है.
दूसरी तरफ, स्थिति न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है. अधिकांश बैंकों के ब्रांचों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अपना जवान तैनात किया है. पुलिस द्वारा कई पेट्रोलिंग वैन भी चलाये जा रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बारी-बारी से विभिन्न बैंकों की शाखाओं में जा रहे हैं. इस बीच, पोस्टऑफिसों में 1000 तथा 500 के नोट बदलने की कोई व्यवस्था नहीं थी. सिलीगुड़ी के कई पोस्ट ऑफिसों में 1000 तथा 500 के नोट लेकर जब आम लोग पहुंचे, तो उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा. पोस्टऑफिसों के पास पैसे ही नहीं आये हैं.
सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर में पैसे बदलने की आस में आये ग्राहकों में काफी रोष देखा गया. पोस्टमास्टर अनिरूद्ध कुंडू का कहना है कि बैंक की ओर से 10 बजे से पहले पैसे भेज देने की बात कही गयी थी, लेकिन बैंकों की ओर से पोस्टऑफिसों को पैसे नहीं दिये गये हैं. श्री कुंडू ने कहा कि पोस्टऑफिस के हाथ में करने को कुछ नहीं हैं. जब तक बैंकों से पैसे नहीं आ जाते, तब तक वह लोग ग्राहकों के पुराने नोट नहीं बदल सकते. दूसरी तरफ बैंक अधिकारियों का कहना है कि उन्हीं के पास अपने ग्राहकों को देने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में भला पोस्टऑफिस को इतने जल्दी पैसे कहां से उपलब्ध करायेंगे. इस बीच, खुदरा रुपये की किल्लत के कारण शुक्रवार को भी सिलीगुड़ी के बाजारों में चहल-पहल नहीं देखी गई. अधिकांश बाजार दूसरे दिन भी सुनसान रहे.
मिल रहे 2000 के नोट
जो ग्राहक बैंकों में पैसे बदलने जा रहे हैं उन्हें बैंकों की ओर से 2000 तथा 500 रुपये के नये नोट दिये जा रहे हैं. 100 तथा उससे कम के नोट ग्राहकों को काफी कम मिल रहा है. जिसकी वजह से खुदरा पैसे की किल्लत जस की तस बनी हुई है.
अफवाहों का बाजार भी गर्म: 1000 तथा 500 रुपये के नोट रद्द कर दिये जाने के बाद सिलीगुड़ी शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है. मोदी सरकार द्वारा बैंक लॉकर सीज करने की अफवाह यहां फैली हुई है. कई लोग एक-दूसरे से इस संबंध में बातें करते देखे गये.
कुछ लोग लॉकर खाली करने की तैयारी में भी जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement