उनसे लैपटॉप, मोबाइल, टैब, कैमरा व 91 सौ रुपये लूट लिये गये थे़ इस घटना में शामिल होने का आरोप छह अपराधियों पर लगाया गया था, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, चार्जर व दो मोबाइल बरामद किये है़ं दुर्गा प्रसाद व अभिजीत कुमार सिंह लालपुर स्थित एक प्रसिद्ध संस्थान से बीसीए के पांच समेस्टर पूरे कर चुके है़ं एक साल पहले दोनों ने पढ़ाई छोड़ी और अपराध की दुनिया में आ गये़ यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी़ इस दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी भोला सिंह भी उपस्थित थे़.
अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखा कर उन्हें बाइक में बैठा लिया और बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के मालाबार अपार्टमेंट के पास स्थित एटीएम से जबरन 91 सौ रुपये निकलवाये और उसे भी ले लिये. इस संबंध में मो मुजफ्फर कमाल ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़.
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में लग गयी थी़ टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन अपराधी फरार होने में सफल रहे़ गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर उनलोगों ने एक पत्थर के नीचे छिपा कर रखा था, लेकिन फरार अपराधी रिवाल्वर अपने साथ लेकर भाग गये़ पुलिस फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ घटना के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था़ टीम में सदर थाना प्रभारी भोला सिंह, दारोगा कृष्णा कुमार व सोहन लाल(लालपुर थाना) शामिल थे़