14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं लिंक फेल, तो कहीं फॉर्म हुआ खत्म

पहले दिन हुई परेशानी. कई लोग लाइन में खड़े रहने के बावजूद लौटे खाली हाथ एसबीआइ में लगी ग्राहकों की लंबी कतार. बक्सर : केंद्र सरकार के फैसले पर गुरुवार को सभी बैंक खुले. लोग सुबह नौ बजे से ही बैंकों के ईद्र-गिद्र घुमते रहे. बैंक खुलते ही लोगों का हुजूम बैंकों में जमा व […]

पहले दिन हुई परेशानी. कई लोग लाइन में खड़े रहने के बावजूद लौटे खाली हाथ

एसबीआइ में लगी ग्राहकों की लंबी कतार.
बक्सर : केंद्र सरकार के फैसले पर गुरुवार को सभी बैंक खुले. लोग सुबह नौ बजे से ही बैंकों के ईद्र-गिद्र घुमते रहे. बैंक खुलते ही लोगों का हुजूम बैंकों में जमा व निकासी करने के लिए उमड़ गया. हालत यह हो गयी कि 11 बजे के बाद किसी भी बैंक में खड़े रहने की जगह नहीं बची. सबसे अधिक लोग रुपये जमा करने को लेकर आये थे. लेकिन, ग्राहकों को पहले दिन ही परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसी बैंक में 11 बजे ही लिंक फेल हो गया, तो कहीं जमा व निकासी करने का फाॅर्म ही खत्म हो गया. इसके कारण लोगों को काफी घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा. जब प्रभात की टीम बैंकों का जायजा लेने पहुंची,
तो बैंकों में लंबी लाइन लगी हुई थी. शहर के पंचमुखी महावीर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य ब्रांच में सुबह से ही लिंक फेल था, जिससे लोग काफी परेशान थे. बैंक में खड़ा होना काफी मुश्किल था. लोग दोपहर तक लिंक आने के इंतजार में थे, पर लिंक नहीं आया. जो रुपये निकालने आये थे वे बैरंग लौट गये. लेकिन, जमा करनेवालों से बैंक रुपये जमा ले रहे थे. इस संबंध में बैंक मैनेजर ने कहा कि लिंक नहीं होने की वजह से लोगों को पैसे नहीं दिये जा सके. लेकिन,
बैंक लोगों से रुपये जमा ले रहा था. बैंक के ग्राहकों का पासबुक बाद में अपडेट किया जायेगा. अभी पहली प्राथमिकता लोगों को परेशानी ना हो और अधिक-से-अधिक रुपये जमा लिये जाये. दूसरी ओर, भगत सिंह पार्क चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में लोगों की इतनी भीड़ जुटी कि बैंक में जमा व निकासी का फाॅर्म दोहर में ही खत्म हो गया, जिसे दोपहर तीन बजे लोगों को दिया गया.
दोपहर तक मिले दो हजार, फिर मिले एक हजार रुपये : लोगों में सबसे अधिक नाराजगी इस बात की थी कि केंद्र सरकार के अनुसार लोग चार हजार तक रुपये निकाल सकते हैं. लेकिन, शहर के कुछ बैंकों में ग्राहक मात्र दो हजार रुपये तक की ही निकासी कर पाये. धीरे-धीरे नकदी खत्म होने के कारण लोगों को एक हजार दिया जाने लगा. दूसरी ओर, लोगों को निकासी के दौरान नोटों के बदले सिक्के ही हाथ लगे. ऐसे लोग इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि इतने सिक्के वह घर कैसे ले जायेंगे. ऐसा ही मंजर एसबीआइ के मेन ब्रांच में रहा. दोपहर एक बजे के बाद लोग बैंक से मात्र एक हजार रुपये ही निकाल पाये. इससे लोगों में काफी रोष था. लाइन में खड़े ग्राहकों ने कहा कि पहले पर्याप्त मात्रा में रुपये रख लेते, उसके बाद ही बैंक खोलते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें