लालगंज : पांच सौ और एक हजार के नोट बंद किये जाने की घोषणा के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही बैंक परिसर में लोगों की लंबी कतार लग गयी. नोटों की बदली व उसे जमा कराने को लेकर लालगंज के सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस में पूरा दिन ग्राहकों की अफरातफरी मची रही. बैंक में हजार व पांच सौ के नोट के छुट्टे नहीं होने की वजह से ग्राहक परेशान दिखे.
तो वहीं कुछ लोगों ने अपने खाता में रुपये जमा करना ही उचित समझा, परंतु अधिक लेनदेन की वजह से इंटरनेट सर्वर भी ठप हो गया और लिंक फेल हो गया. जिसके बाद घंटों लोग टकटकी लगाये बैंक में ही बैठे रहे. हालांकि इस बीच लिंक आने पर रुपये जमा भी किये गये. इस दौरान शाखा प्रबंधकों ने अपने-अपने ग्राहकों को परेशान नहीं होने की सलाह दी. दूसरी ओर लालगंज बाजार में सभी तरह के व्यवसाय पर काफी बुरा असर देखा गया. खास कर जिनके घर में शादी की तैयारी चल रही है. उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.