11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरैया में अफरा-तफरी का माहौल

तरैया : तरैया बाजार स्थित एसबीआई की शाखा में गुरुवार को बैंक की गेट खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बैंक में अधिकांश ग्राहक सिर्फ 500 व 1000 रुपये की नोट जमा करने के लिए जमा पर्ची लेने को लेकर छीना-झपटी होने लगी. जिसपर बैंक सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्राहक को समझा-बूझकर शांत कराया. जबकि […]

तरैया : तरैया बाजार स्थित एसबीआई की शाखा में गुरुवार को बैंक की गेट खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बैंक में अधिकांश ग्राहक सिर्फ 500 व 1000 रुपये की नोट जमा करने के लिए जमा पर्ची लेने को लेकर छीना-झपटी होने लगी. जिसपर बैंक सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्राहक को समझा-बूझकर शांत कराया. जबकि बैंक के पदाधिकारियों ने भीड़ को देखते हुए रुपये जमा के लिए दो काउंटर चलाया जा रहा था. वहीं कुछ ग्राहक रुपये बदलने के लिए बैंक परिसर में भटक रहे थे.

बैंक द्वारा ग्राहकों को रुपये नहीं दिया जा रहा था. उपशाखा प्रबंधक रविन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राहकों द्वारा 500 व 1000 रुपये का नोट जमा किया जा रहा है. इस के लिए तीन काउंटर चल रहा है. बैंक में रुपये अभी नहीं है. रुपये मांगने के लिए गाड़ी गयी है. रुपये आते ही ग्राहकों को बैंक सेवा देना शुरू कर देगी. उपशाखा प्रबंधक सिंह ने बताया कि बैंक में सबसे अधिक परेशानी स्टॉप की कमी का कारण हो रही है. वही ग्राहकों से धैर्य के साथ जमा व निकासी करने की अपील किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें