19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अराजकता का माहौल : लोजपा

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा – सात निश्चय की निकल चुकी है हवा औरंगाबाद शहर : बिहार में अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. अराजकता का माहौल है. जनता दहशत से त्राहि-त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा पर निकले हैं. आखिर कैसे जनता से सीधी बात करेंगे. ये बातें बुधवार को लोजपा कार्यालय […]

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा – सात निश्चय की निकल चुकी है हवा
औरंगाबाद शहर : बिहार में अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. अराजकता का माहौल है. जनता दहशत से त्राहि-त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा पर निकले हैं. आखिर कैसे जनता से सीधी बात करेंगे. ये बातें बुधवार को लोजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ सत्यानंद शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि सात निश्चय में पहले निश्चय की हवा निकल गयी. विधि-व्यवस्था बदतर हो गयी है. दस माह की सरकार में एक लाख 73 हजार 600 संज्ञेय अपराधों की घटनाएं घटीं. अकेले छठ महापर्व में 45 लोग डूब कर मर गये, लेकिन मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल पड़े. आखिर, कैसे बिहार का भला होगा. उन्होंने कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार की घटना घट रही है. पासवान बिरादरी निशाने पर है. दलित सेना के प्रदेश महासचिव कचहरी पासवान के परिवार पर हमला हुआ.
हसपुरा के महाराजगंज में तुगलकी फरमान के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. चारों तरफ अपराधियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है, लेकिन इस पर न तो सीएम की नजर है और न महागठबंधन के नेताओं की. लोजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय फेल हो जायेगा. केंद्र सरकार की ओर जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. एनडीए की सरकार ही आम लोगों को सुरक्षित रख सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने पांच सौ व हजार के नोटों को बंद कर काला धन पर बड़ा प्रहार किया है. आम लोगों को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. फैसला उनके ही हित में हुआ है.
भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए पीएम का यह ऐतिहासिक निर्णय है. श्री सिंह ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं और सूबे में हो रहे अपराधों के खिलाफ हम आंदोलन की शुरुआत करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, प्रदेश महासचिव बच्चा पासवान, दीनानाथ क्रांति, दलित सेना अध्यक्ष अजय पासवान, लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रामानंद पासवान, प्रो संतोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें